"मैं उस समय सबसे खराब खिलाड़ी था", अपने कमबैक की कहानी सुनाते हुए भावुक हो गए विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव के साथ बांटा दर्द
Published - 11 Jan 2023, 09:08 AM

Virat Kohli: भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की रोमांचक वनडे सीरीज़ का पहला मैच 10 जनवरी को गुवाहाटी के बारसपारा स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मेज़बान टीम भारत ने 67 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. टीम इंडिया की इस जीत में स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शतक जड़ अहम भूमिका निभाई.
जिसके चलते उन्हें मैच के बाद "प्लेयर ऑफ़ द मैच" के अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. वहीं मुकाबला समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के मध्य क्रम के विस्फोटक बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने विराट (Virat Kohli) का इंटरव्यू भी लिया. जिसमें उन्होंने सूर्य को अपनी कमबैक की कहानी बताई है.
Virat Kohli ने अपने कमबैक को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले के बाद बताया कि आखिर उन्होंने कैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कमबैक किया. बता दें कि कोहली पिछले 2 साल से रन बनाने में काफी संघर्ष कर रहे थे. वह पिच पर एक-एक रन के लिए तरस रहे थे. ऐसे में कोहली ने शतक जड़ने के बाद बताया कि उन्होंने कैसे कमबैक किया. कोहली (Virat Kohli) ने सूर्यकुमार यादव से कहा कि,
"मेरा अलग टाइम चल रहा था, और उसकी वजह से जहां मेरा गेम था में उससे बहुत दूर था, मैं बहुत खराब खेल रहा था. मैं उससे समय टीम में सबसे खराब खिलाड़ी था और यह बात मुझे स्वीकार करनी होगी. मैं इससे पीछे नहीं हट सकता.
"मैं उस समय काफी फ्रस्टेट हो रहा था जो मेरे आसपास के लोगों के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं था. एशिया कप से पहले मैं क्रिकेट को एन्जॉय नहीं कर रहा था, लेकिन ब्रेक से आने के बाद मैं खेल को एक बार फिर एन्जॉय करने लगा. ट्रेनिंग में मज़ा आने लगा."
— Rahil Sayed (@RahilSa79122772) January 11, 2023
विराट कोहली ने 80 गेंदों में जड़ा शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए एक गज़ब का शतक जड़ा था. यह उनके वनडे करियर का 45वां शतक था. जबकि उनके अंतरराष्ट्रीय करियर का 73वां विराट कोहली ने खेली गई 87 गेंदों में 129.89 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए 113 रन बनाए हैं. जिसमें उनके बल्ले से 12 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का भी देखने को मिला है. विराट ने अपना शतक 80 गेंदों में पूरा किया था.
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli Suryakumar Yadav IND vs SL IND vs SL 2023 IND vs SL 2023 ODI series IND vs SL 1st ODI 2023