ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली ने अपने रिटायरमेंट पर दिया अपडेट, सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर मचाई सनसनी
Published - 16 Oct 2025, 02:54 PM | Updated - 16 Oct 2025, 03:06 PM

Table of Contents
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अपने फैंस की चिंताओं को बढ़ा दिया है। सात महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे किंग कोहली ने सोशल मीडिया पर एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसने भारतीय क्रिकेट में सनसनी मचा दी है।
जबकि इससे पहले पूर्व कप्तान ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वहीं, अब कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही अपने वनडे रिटायरमेंट पर भी बड़ा अपडेट दिया है। चलिए आपको बताते हैं कि आखिर किस पोस्ट ने विराट कोहली के फैंस के बीच सनसनी मचा दी है।
कोहली ने ये पोस्ट किया शेयर
ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही विराट कोहली (Virat Kohli) ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट को साझा किया है। इस पोस्ट में पूर्व कप्तान ने लिखा कि ‘’आप वास्तव में तभी असफल होते हैं, जब आप हार मानने का निर्णय ले लेते हैं।’’ किंग कोहली का यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
जबकि फैंस के बीच यह चर्चाएं चल रही हैं कि इसका क्या मतलब हो सकता है। जहां कुछ प्रशंसक इस पोस्ट को कोहली (Virat Kohli) के वनडे संन्यास से जोड़कर देख रहे हैं तो कुछ इसे आईसीसी वनडे विश्व कप 2027 से पहले तैयारी के रूप में देख रहे हैं।
The only time you truly fail, is when you decide to give up.
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
हालांकि इस पोस्ट शेयर के बाद उन्होंने एक और पोस्ट फैंस के साथ साझा किया है, जहां सामने आया कि यह एक विज्ञापन के प्रमोशन का हिस्सा था कोहली इस कंपनी को एंडोर्स करते हैं।
कोहली ने इस पोस्ट में लिखा कि असफलता आपको वह सिखाती है जो जीत कभी नहीं सिखा सकती। वहीं, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि कोहली ने यह पोस्ट केवल विज्ञापन के लिए शेयर किया है या फिर वह संन्यास का संकेत दे रहे हैं।
Failure teaches you what victory never will. @staywrogn #StayWrogn pic.twitter.com/Uinsn3vv2s
— Virat Kohli (@imVkohli) October 16, 2025
पैट कमिंस ने भी दिया था ऐसा ही बयान
विराट कोहली के इस बयान से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज से पहले एक बयान दिया था। इसमें कमिंस ने कहा था कि विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा को आखिरी बार मैदान पर देखने का ऑस्ट्रेलियाई फैंस के पास यह आखिरी मौका हो सकता है।
वह करीब 15 साल से भारतीय दल का हिस्सा हैं, इसलिए ऑस्ट्रेलियाई फैंस के पास उन्हें आखिरी बार बल्लेबाजी करते देखने का आखिरी मौका है। हालांकि, कमिंस का मानना है कि विराट और रोहित का यह आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा हो सकता है, क्योंकि इन दोनों ही दिग्गजों ने पहले ही टेस्ट और टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में यह दोनों सिर्फ वनडे क्रिकेट खेलते दिखाई देते हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद रिटायर होंगे रोहित-कोहली? राजीव शुक्ला ने साफ किया पूरा मामला
ऑस्ट्रेलिया में होगी Virat Kohli की अग्निपरीक्षा
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ऑस्ट्रेलिया का यह दौरा किसी अग्निपरीक्षा से कम रहने वाला नहीं है, क्योंकि विराट कोहली साल 2027 वनडे विश्व कप तक वनडे टीम में बने रहना चाहते हैं।
लेकिन, अगर वह फ्लॉप रहते हैं तो फिर यह सीरीज समाप्त होने के बाद ही मालूम चलेगा कि विराट भविष्य में रंगीन जर्सी पहने खेलते नजर आएंगे या फिर उनका इंटरनेशनल सफर यही समाप्त हो जाएगा। वहीं, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी यह संकेत दे चुके हैं कि अगर विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन करने में सफल रहते हैं तो फिर उनके भविष्य पर फैसला किया जाएगा।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर