शिखर धवन का करियर बनाने में विराट कोहली का था सबसे बड़ा हाथ, रिटायरमेंट के बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Shikhar Dhawan

शनिवार को अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। दो सालों तक लगातार भारतीय चयनकर्ताओं द्वारा नजरअंदाज होने के बाद उन्होंने संन्यास लेने का फैसला किया। इसके बाद से ही क्रिकेट जगत के दिग्गज उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसे जानकारी क्रिकेट फैंस हैरान रह गए हैं। खबर की माने तो शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के सफल करियर में विराट कोहली का अहम योगदान था।

Shikhar Dhawan के करियर में विराट कोहली का रहा अहम योगदान

  • भारतीय बल्लेबाज शिखर धवन और विराट कोहली के बीच काफी अच्छे संबंध हैं। दोनों खिलाड़ियों को एक-साथ खूब मौज-मस्ती करते हुए देखा गया है। किंग कोहली की कप्तानी के दौरान गब्बर टीम के मुख्य खिलाड़ी हुआ करते थे।
  • शिखर धवन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेना हर किसी के लिए बड़ा झटका है। ऐसे में विराट कोहली भी काफी भावुक नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के लिए इमोशनल पोस्ट शेयर किया।
  • किंग कोहली का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इसी बीच एक ऐसे राज का खुलासा हुआ है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है।

Shikhar Dhawan को टीम में जगह देने के लिए BCCI से भिड़े थे विराट कोहली

  • दरअसल, क्रिकबज़ के हवाले से एक रिपोर्ट मिली है, जिसमें दावा किया गया है कि विराट कोहली शिखर धवन का करियर बचाने के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड से लड़ गए थे।
  • साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई वनडे सीरीज में शिखर धवन को जगह देने के लिए वह चयनकर्ताओं से भिड़ गए थे, जिसकी वजह से उन्हें टीम में शामिल किया गया।
  • इसके बाद शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और रोहित शर्मा के साथ मिलकर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। बता दें कि ये सीरीज भारत ने 2-1 से अपने नाम की थी।

Shikhar Dhawan के लिए शेयर किया भावुक पोस्ट

  • विराट कोहली ने शिखर धवन के रिटायरमेंट के बाद पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि, शिखर धवन, आपके निडर पदार्पण से लेकर भारत के सबसे भरोसेमंद सलामी बल्लेबाजों में से एक बनने तक, आपने हमें याद  रखने के लिए अनगिनत यादें दी हैं।
  • खेल के प्रति आपका जुनून, आपकी खेल भावना और आपकी ट्रेडमार्क मुस्कान को याद किया जाएगा। टीम इंडिया में आपकी लीगेसी हेमश जिंदा रहेगी।
  • यादों, अविस्मरणीय प्रदर्शन और हमेशा दिल से लीड करने के लिए धन्यवाद। मैदान के बाद अब आपकी अगले पारी के लिए शुभकामनाएं गब्बर!

यह भी पढ़ें: “स्कूल में भी नहीं मिली ऐसी सजा…”, बांग्लादेश सीरीज से पहले केएल राहुल का फूटा गुस्सा, BCCI पर लगाए गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें: आखिरकार वही हुआ, जो नहीं होना था, संजू सैमसन ने देश छोड़ने का बनाया मन, अब इस मुल्क से मिला क्रिकेट खेलने का ऑफर

Virat Kohli shikhar dhawan bcci indian cricket team Shikhar Dhawan Retirement