विराट कोहली ने जीता करोड़ों फैंस दिल, खुद ही ड्रेसिंग रूम में करने लगे साफ-सफाई, वायरल हुआ वीडियो

Published - 18 Feb 2023, 05:23 AM | Updated - 24 Jul 2025, 06:02 AM

विराट कोहली ने जीता करोड़ों फैंस दिल, खुद ही ड्रेसिंग रूम में करने लगे साफ-सफाई, वायरल हुआ वीडियो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के गेंदबाज बल्लेबाजो पर कहर बनकर टूटे। कंगारू टीम महज 263 रनों पर ही सिमट गई।

लेकिन, इसी बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर से फैंस के दिल में जगह बनाते हुए नजर आए। लाईव मैच में किंग कोहली स्वच्छता की मिसाल कायम करते हुए दिखाई दिए। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है।

Virat Kohli ने स्वछता की मिसाल कायम की

No description available.

भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच दूसरा मुकाबला रोमांचक होता जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने मेहमान टीम की धज्जियां उड़ा कर रख दी। भारत के गेंदबाजो ने कंगारू टीम के परखच्चे उड़ा कर रख दिए। लेकिन, इसी कड़ी में टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने लाईव मैच के दौरान महफिल ही लूट ली। जिसका एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में किंग कोहली (Virat Kohli) ड्रेसिंग रूम में कुर्सिया साफ कर रहे है। फैंस उनकी तारीफ के पूल बांध रहे है। जिसका अंदाजा आप वायरल वीडियो को देख कर लगा सकते है। उसी समय उनकी मदद करने के लिए टीम के अन्य सपोर्टिंग स्टाफ भी आए।

https://twitter.com/javedan00643948/status/1626806536780787717?s=20&fbclid=IwAR1xUlm9k5N0BxXZuKlybUeaVd9DS35G-i96XqtjkOmI1fVmBMnCfaTsrCQ

Virat Kohli की स्लीप में खराब फिंल्डिंग

virat kohli, विराट कोहली की कड़ी मेहनत तो देखिए, सबसे बड़ी कमजोरी को यूं दे रहे मात - virat kohli practice for slip catching ahead of delhi test ind vs aus -

दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कांटे की टक्कर देखी गई। जहां टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और स्पिनर गेंदबाज आर अश्विन ने अपनी धारंधार गेंदबाजी से भारतीय फैंस का दिल जीता वहीं टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने स्लीप में अपनी असाधारण फिल्डिंग से सभी को खूब निराश किया। उन्होंने एक बार फिर कैच छोड़ने का सिलसिला जारी रखा। जदहां वह मैदान में एक तरफ दर्शको को अपनी दिलचस्प अंदाज से मनोरंजन कर रहे थे वहीं बीच मैदान में कैच छोड़ते हुए भी देखे गए।

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli ind vs aus