बैठे बिठाए विराट कोहली पर हुई नोटों की बारिश, 100 करोड़ से ज्यादा की मिली मोटी रकम

Published - 08 Feb 2024, 06:45 AM

virat kohli set to end rs 110 crore deal with puma

Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) इन दिनों क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. विराट निजी वजह से इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले 2 टेस्ट से बाहर थे और संभावना जताई जा रही है कि वे अगले 3 टेस्ट से भी बाहर हो सकते हैं. इसी बीच पूर्व कप्तान से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है जो क्रिकेट के साथ व्यापार जगत से जुड़े लोगों को भी हैरान कर सकती है.

इस कंपनी से अलग हो सकते हैं Virat Kohli

Virat Kohli
Virat Kohli

7 फरवरी से देश के प्रमुख मीडिया हाउसेज में चल रही खबरों के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) स्पोर्ट्स वियर बनाने वाली अंतराष्ट्रीय कंपनी प्यूमा (Puma) अलग हो सकते हैं. कोहली 2017 से इस कंपनी से जुड़े हुए हैं. 2017 में उन्होंने प्यूमा के साथ 110 करोड़ की डील की थी जो किसी एक कंपनी के लिए किसी क्रिकेटर द्वारा की गई सबसे बड़ी डील थी. लेकिन 7 साल बाद विराट बतौर ब्रैंड एंबेसडर इस कंपनी का साथ छोड़ सकते हैं.

प्यूमा से क्यों अलग हो सकते हैं कोहली?

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के प्यूमा से अलग होने की बड़ी वजह से सामने आई है. रिपोर्टों के मुताबिक कोहली स्पोर्ट्स फुटवियर निर्माण में तेजी से आगे बढ़ रही एजिलिटास स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ जुड़ सकते हैं. ब्रैंड एंबेसडर होने के साथ ही उनकी इस कंपनी में हिस्सेदारी भी होगी. यही वजह है कि कोहली प्यूमा से 8 साल पुराना रिश्ता खत्म कर सकते हैं. एजिलिटास प्यूमा इंडिया के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक गांगुली की कंपनी है. इसे पिछले साल ही बनाया गया है.

कंपनी का क्या है कहना?

Virat Kohli
Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) के प्यूमा से अलग होने की खबर का प्यूमा इंडिया के प्रबंध निदेशक कार्तिक बालगोपालन ने खंडन किया है. नवभारत टाइम्स के मुताबिक कार्तिक बालगोपालन ने कहा है कि, विराट कोहली ब्रांड से जुड़े हैं और जुड़े हुए रहेंगे. हालांकि प्यूमा और विराट के बीच 7 साल पुराना रिश्ता जारी है या समाप्त होगा इसकी तस्वीर समाप्त होने में कुछ वक्त लग सकता है.

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास लेने का इंतजार कर रहा है ये खिलाड़ी, तुरंत छीन लेगा कप्तानी की गद्दी

ये भी पढ़ें- ICC ने यशस्वी जायसवाल को दिया दोहरा शतक ठोकने का इनाम, तो रोहित-विराट का हुआ बुरा हाल, टेस्ट रैंकिंग में बड़ा उलटफेर

Tagged:

Virat Kohli team india Ind vs Eng