भारतीय Cricket टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के दीवाने पूरी दुनिया में हैं। अभी तो वो मौजूदा समय में भी युवाओं के लिए प्रेरक बन चुके हैं। सभी उनके जैसे ही बल्लेबाज बनने का सपना देखते हैं, कोहली के बल्ले से रन और शतक निकलते ही जा रहे हैं। यहां तक कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा रन और शतक ले करीब भी वो पहुंच चुके हैं।
सच तो यह है कि वर्तमान समय में उनसे बेहतर बल्लेबाज किसी भी प्रारूप में और कोई भी नहीं है। पिछले एक दशक में क्रिकेट में राज करने वाले विराट कोहली अन्य बल्लेबाजों से बहुत ही ज्यादा आगे निकल चुके हैं। ऐसे में हम आपको बताएंगे कि कोहली के अलावा और कौन से बल्लेबाज हैं जिन्होंने पिछले कुछ दशकों में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
4. डेसमंड हेंस (5892 रन)
वेस्टइंडीज के पूर्व आक्रामक बल्लेबाज डेसमंड हेंस ने अपने करियर में कुल 238 एकदिवसीय Cricket मैच खेले हैं, जिनमें 17 शतकों और 57 अर्धशतकों के साथ उनके खाते में 8648 रन दर्ज हैं। 1978 में वनडे क्रिकेट में हेंस ने पदार्पण किया है तबसे 80 के दशक (1980-1989) में अपने चरम पर थे, जिसमें उनके बल्ले से 5892 रन निकले थे।
बता दें कि इस दौरान उन्होंने कुल 159 एकदिवसीय मैच खेले, जिनमें उन्होंने 158 परियां खेलीं और 22 बार नाबाद रहते हुए यह रन बनाए हैं। हालांकि इस दौरान कुल 4 बार वो जीरो पर आउट हुए थे। साथ ही यह भी बता दें कि इस दशक में हेंस ने 15 शतक व 33 अर्धशतकों के साथ 43.32 की औसत के साथ रन बनाए हैं।
3. सचिन तेंदुलकर (8571 रन)
Cricket की दुनिया के सरताज और मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में सबसे ज्यादा 463 एकदिवसीय मैच खेले हैं, जिनमें 49 शतकों व 96 अर्धशतकों के साथ सबसे ज्यादा 18,426 रन उनके खाते में दर्ज हैं।
90 के दशक में टीम इंडिया की उम्मीदों को अपने कंधों पर ढोने वाले सचिन ने 1990-1999 तक सबसे ज्यादा 8571 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने कुल 228 मैच खेले जिनकी 221 पारियों में 22 बार नाबाद रहते हुए व 43.07 की औसत के साथ ये रन बनाए हैं। साथ ही यह भी बता दें कि तेंदुलकर ने इस दौरान 24 शतक 44 अर्धशतक भी जड़े और उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 186 रहा।
2. रिकी पोंटिंग (9103 रन)
ऑस्ट्रेलिया Cricket टीम के पूर्व कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रिकी पोंटिंग की नेतृत्व क्षमता के साथ ही बल्लेबाजी के भी दीवानों की कमी नहीं है। अपनी अगुआई में ऑस्ट्रेलिया को तीन विश्वकप दिला चुके रिकी ने वैसे तो कुल 375 एकदिवसीय मैचों में 30 शतकों व 82 अर्धशतकों के साथ 13,704 रन बनाए हैं।
लेकिन, उनका खतरनाक रूप तो 2000 के दशक (2000-2009) में दिखाई दिया। जब अपने 239 मैचों की 230 पारियों में 23 शतकों व 56 अर्धशतकों की मदद से 9103 रन बनाए। साथ ही यह भी बता दें कि इस दौरान उनका औसत 44.18 का रहा और वो 24 बार नाबाद भी रहे।
1. विराट कोहली (11,125 रन)
भारतीय Cricket टीम के वर्तमान कप्तान विराट कोहली की बल्लेबाजी के दम पर भारत कई मैचों में जीत दर्ज कर चुकी है। 2008 में एकदिवसीय मैचों में पदार्पण करने के बाद अपने 254 मैचों में 43 शतक व 62 अर्धशतकों की मदद से कुल 12,169 रन बना चुके इस प्रतिभाशाली क्रिकेटर ने 2010 से लेकर 2019 तक इस प्रारूप में राज किया है।
इस दौरान उन्होंने कुल 227 मैच खेले हैं और इनमें 220 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 42 शतकों और 52 अर्धशतकों की मदद से 11,125 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने कुल 37 बार नाबाद रहते हुए 60.79 की औसत से रन बनाए हैं। हालांकि वो इस दशक में 13 बार डक पर भी आउट हो चुके हैं।