'विराट ने उसे 'पुजारा' से 'पंत' बना दिया', फाइट के बाद आए बेयरस्टो के शतक पर सहवाग ने लिए मजे

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
'विराट ने उसे 'पुजारा' से 'पंत' बना दिया', फाइट के बाद आए बेयरस्टो के शतक पर सहवाग ने लिए मजे

एजबेस्टन टेस्ट में तीसरे दिन यानि तीन जुलाई को विराट कोहली (Virat Kohli) इंग्लैंड टीम के खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो पर भड़कते हुए नजर आए थे। इस मुठभेड़ के बाद बेयरस्टो ने तूफानी बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजी को तबाह कर दिया। उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करते हुए शतकीय पारी खेली। वहीं, बेयरस्टो की पारी को देखने के बाद पूर्व भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग ने कोहली की स्लेजिंग पर प्रतिक्रिया दी और विराट कोहली को उनके स्वभाव के लिए फटकार लगाई।

Virat Kohli को टीम इंडिया के पूर्व ओपनर ने लगाई फटकार

Virat Kohli

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि इंग्लैंड टीम की पहली पारी के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) जॉनी बेयरस्टो से भिड़े। दोनों खिलाड़ियों के बीच कुछ कहासुनी हुई और फिर दोनों अलग हो गए। हालांकि, चीजों को सामान्य रखने के लिए विराट कोहली ने जॉनी के साथ फ़्रेंडली पंच मारा।

लेकिन इस बहस के बाद जॉनी विस्फोटक प्रदर्शन करते हुए नजर आए। जिसके बाद उन्होंने शतक जड़ा। वहीं, भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जॉनी का शतक देखने के बाद विराट कोहली को फटकार लगाई और ट्वीट कर लिखा,

''कोहली द्वारा स्लेजिंग किए जाने से पहले जॉनी बेयरस्टो का स्ट्राइक रेट 21 का था। स्लेजिंग के बाद 150 का हो गया। पुजारा की तरह खेल रहे थे। कोहली ने पंत बनवा दिया बेवजह स्लेज करके।''

Virat Kohli से भिड़ना जॉनी को पड़ा महंगा

Virat Kohli

विराट कोहली को अपना जॉनी बेयरस्टो आक्रमक अंदाज दिखाया जॉनी बेयरस्टो को बेहद महंगा पड़ा। कहने को तो दोनों के बीच तकरार थम गई थी, लेकिन मैदान पर जो नजारा देखने को मिला, यह बिल्कुल नहीं कहा जा सकता कि दोनों के बीच की खींचतान खत्म हो गई है।

इन दोनों खिलाड़ियों की भिड़ंत इंग्लैंड की पारी के 32वें ओवर में हुई थी। उस समय बेयरस्टो महज 13 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन वह शतक लगाकर आउट हो गए। जॉनी बेयरस्टो भले ही मोहम्मद शमी की गेंद पर आउट हुए, लेकिन उनका शॉट को कैच में तब्दील करने वाले विराट कोहली ही थे।

Virat Kohli ने इस अंदाज में किया जॉनी को पवेलियन को रवाना

publive-image

विराट कोहली ने जॉनी बेयरस्टो का कैच लपक कर उनकी शतकीय पारी का अंत किया। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान 140 गेंदों पर 106 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जॉनी बेयरस्टो की पारी का अंत करने के बाद विराट कोहली ने उन्हें जाते-जाते एक फ्लाइइंग किस दिया और पवेलियन के लिए रवाना किया। विराट कोहली के इस जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Virat Kohli bcci team india Jonny Bairstow