VIDEO: "बस यही डालता रह", रोहित के होते हुए विराट ने अपने हाथों में ली कप्तानी, विकेट के पीछे से अश्विन को दिया गुरुज्ञान

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"बस यही डालता रह", रोहित के होते हुए Virat Kohli ने अपने हाथों में ली कप्तानी, देखें VIDEO

Virat Kohli Ashwin Video: अहमदाबाद में खेला जा रहा बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए काफी यादगार रहा है. विराट ने इस टेस्ट में 1205 दिनों से चला आ रहा टेस्ट शतक का इंतजार समाप्त किया है. कोहली ने टेस्ट का 28 वां और कुल 75 वां अंतराष्ट्रीय शतक जड़ते हुए चौथे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया है.

186 रनों की पारी खेलने वाले विराट अब दोगूने उत्साह से फिल्ड पर नजर आ रहे हैं और खिलाड़ियों को अपनी कप्तानी के दिनों की याद दिला रहे हैं. कोहली का अश्विन (Virat Kohli Ashwin Video) के साथ एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Virat Kohli Ashwin Video: अश्विन में उत्साह भरते दिखे विराट

शतक के बाद दोगूने उत्साह से फिल्ड पर उतरे विराट कोहली फिल्डरों और गेंदबाजों का उत्साह बढ़ाते दिखे तथा सलाह भी देते दिखे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) अनुभवी गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन (Virat Kohli Ashwin Video) को सलाह देते दिखे. ये वीडियो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के 15 वें ओवर का है.

अश्विन की 15 वें ओवर की पहली गेंद को मार्नस लाबुशेन ने सीधे बल्ले से रोक दिया. अश्विन गेंद उठाकर रन अप के लिए चलने लगे तभी पीछे से विराट की आवाज आती है और वे एक्शन में अश्विन को अगली गेंद कैसे फेंकनी है ये बताते हुए दिखते हैं. विराट को अश्विन को गाइड करने वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

https://twitter.com/javedan00643948/status/1635142654139957250?s=20

अश्विन ने दिलाई पहली सफलता

4th Test, Day 2: Ashwin's 6-for gives India reason to believe they are still in the game - The Economic Times

पांचवे दिन जीत के लिए टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के सभी 10 विकेट जल्द से जल्द गिराने हैं और इसीलिए कप्तान रोहित शर्मा ने दिन की शुरुआत में ही अपने सबसे अहम हथियार अश्विन को लगा दिया. अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने निराश नहीं किया और कुन्हमैन को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई. लेकिन इसके बाद वे भी विकेट नहीं ले सके हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ी खबर: अहमदाबाद टेस्ट के साथ ही ODI सीरीज से भी बाहर हुए श्रेयस अय्यर, यह खिलाड़ी करेगा रिप्लेस, लगाता है लंबे-लंबे छक्के

Virat Kohli Ravichandran Ashwin ind vs aus Ahmedabad test