VIDEO: जब शार्दुल की हो रही थी जमकर कुटाई तो विराट ने संभाली कप्तानी!, मुंह लटकाए देख रहे थे रोहित शर्मा

Published - 19 Jan 2023, 05:05 AM

Virat Kohli

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का आगाज जीत के साथ किया। 18 जनवरी को हैरदराबाद के स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर कप्तानी करते हुए देखा गया। गेंदबाजी के दौरान टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर खराब प्रदर्शन करते हुए नजर आए। जिसके बाद विराट गेंदबाज के साथ बातचीत कर उन्हें समझाते हुए रहे। वहीं इस वाकया के दौरान मैदान पर मौजूद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा किंग कोहली का मुंह ही ताकते रह गए।

Virat Kohli बीच मैच में बने कप्तान, मुंह ही देखते रह गए रोहित

Virat Kohli

भारत और न्यूज़ीलैंड (IND vz NZ) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में स्टार खिलाड़ी विराट कोहली को एक बार फिर कप्तानी करते हुए देखा गया। दरअसल, न्यूज़ीलैंड टीम की पारी के दौरान भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर टीम के लिए महंगे गेंदबाजों में से एक साबित हुए। उन्होंने इस मैच में खराब गेंदबाजी करते हुए जमकर वाइड गेंद फेंकी। वहीं, न्यूज़ीलैंड की पारी के 39वें ओवर में शार्दुल ने कुल चार वाइड गेंदें डाली।

इस ओवर की दूसरी और तीसरे गेंद वाइड फेंकी। वहीं, जब तीसरी गेंद का फ्री हिट दिया गया तो इसमें भी उनकी दो गेंद वाइड रही। उनकी ऐसी गेंदबाजी देख विराट कोहली (Virat Kohli) के अंदर का कप्तान एक बार फिर जग उठा और वह बीच मैदान ठाकुर को गेंदबाजी को लेकर सलाह देते हुए दिखाई दिए। उन्हें कप्तानी करता देख रोहित शर्मा किंग कोहली का मुंह ही ताकते रह गए।

https://twitter.com/MohitKu38157375/status/1615730648240750597?s=20&t=M5REC6KI6Djmd7gGUCNCaQ

ये भी पढ़ें: लाइव कमेंट्री में फिसली संजय मांजरेकर की जुबान, शुभमन गिल को लेकर किया बड़ा ब्लंडर, वायरल हुआ VIDEO

IND vs NZ: टीम इंडिया की हुई जीत

IND vs NZ: Virat Kohli

अगर मैच की बात करें तो भारतीय टीम ने शुभमन गिल की आतिशी दोहरी शतकीय पारी के बदौलत 8 विकेट के नुकसान पर 350 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में कीवी टीम 337 रन बनाकर ही ताश के पत्तों को तरह बिखर गई और मेजबान टीम की 12 रनों से जीत हुई। हालांकि, न्यूज़ीलैंड टीम की तरफ से माइकल ब्रेसवेल ने 140 रनों की शतकीय पारी खेली, लेकिन उनकी ये पारी टीम इंडिया के सामने फीकी पड़ गई।

ये भी पढ़ें: VIDEO: भारत के पर्मानेंट कप्तान बनने को उतावले हैं हार्दिक पांड्या, रोहित-द्रविड़ की जगह खुद टीम को देने लगे ज्ञान

Tagged:

indian cricket team Virat Kohli IND vs NZ team india Rohit Sharma Shardul Thakur
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर