केएल राहुल (KL Rahul) की कप्तानी में बांग्लादेश दौरे पर 3 वनडे मैचों की सीरीज का समापन टीम इंडिया की जीत के साथ हुआ हैं. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को धूल चटाते हुए 227 रनों के बड़े अंतर से मैच अपने नाम कर लिया. इस मुकाबले में दिलचस्प बात यह रही कि क्रिकेट के सरताज कहे जाने वाले विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से 3 साल बाद वनडे में 72वीं सेंचुरी देखने को मिली.
उन्होंने यह करनामा केएल राहुल की कप्तानी में किया है. इससे पहले विराट ने एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 प्रारूप में पहले अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया. यह बड़ा करनमा भी किंग कोहली नें लोकेश राहुल की कप्तानी में किया था. ऐसे में बड़ा सवाल यह कि क्या केएल राहुल की कप्तानी ने 'विराट' के लिए लकी साबित हो रही है?
केएल राहुल की कप्तानी में गरज रहा कोहली का बल्ला
रोहित शर्मा की कप्तानी विराट कोहली पर यह आरोप लगते रहे हैं कि वह जानबूझकर रन नहीं बनाते हैं. क्योंकि उनके कप्तानी छीनने के बाद हिटमैन को दे दी गई. जिसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के बीच अनबन की खबरे आईं थी. हालांकि दोनों खिलाड़ियों को इन खबरों का खंडन किया था. ये सब बातें इस बात की तरफ ईशारा करती है कि जब -जब रोहित शर्मा की गैर मौजूगी में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी जाती है. तब-तब विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले से शतकीय पारी देखने को मिली है.
एशिया कप 2022 में कोहली ने लगाया था शतक
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन एशिया कप 2022 में काफी निराशाजनक रहा था. क्योंकि टीम सुपर-4 मे पहुंचने से पहले ही बाहर हो गई थी. जिसके बाद ने आराम लेकर युवा खिलाड़ियों को चांस देने का फैसला. वहीं अगले मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित की गैर मौजूगी में केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी गई.
जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 प्रारूप में पहले अंतरराष्ट्रीय शतक जमाया था. इस दौरान विराट ने नाबाद रहते हुए 61 गेंदों में 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी. उनकी इस पारी में 6 छक्के और 12 चौके देखने को मिले थे. भारत ने केएल राहुल की कप्तानी में मुकाबले को 101 रनों से जीत लिया था.
विराट ने वनडे में 3 साल बाद लगाई 72वीं सेंचुरी
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा अंगुठे की इंजरी चलते वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला नहीं खेल पाए. उनकी गैर मौजदूगी केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया. इस मुकाबले को भारत ने 227 रनों से जीत लिया.
इस मैच में दिलचस्प बात यह रही कि विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप के बाद राहुल की कप्तानी में 3 साल बाद वनडे में अपना 72वां शतक जमाया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के बड़े रिकॉर्ड का तोड़ डाला. अब विराट शतको मामले में सिर्फ सचिन तेंदुलकर से पीछे हैं.