वर्ल्ड कप फाइनल में सिर्फ 3 रन बनाकर विराट कोहली ने रचा इतिहास, सचिन के बाद अब रिकी पोंटिंग का तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

Published - 19 Nov 2023, 12:27 PM

Virat Kohli , World Cup 2023 , Ricky Ponting, India vs Australia

Virat Kohli : वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है. इस दौरान टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. हालांकि इस मैच में उन्होंने सिर्फ 54 रन की पारी खेली. लेकिन इस पारी में महज 3 रन बनाकर भी उन्होंने इतिहास रच दिया था. कोहली ने महान ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. आइए आपको बताते हैं क्या है वो रिकॉर्ड..

वर्ल्ड कप में Virat Kohli ने पोंटिंग का रिकॉर्ड तोड़ रचा इतिहास

Virat Kohli

दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में 54 रन बनाए और पैट कमिंस का शिकार बने. हालांकि इस पारी के दौरान उन्होंने 3 रन बनाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर पहुंच गए. उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में अपने कुल 1767 रन पूरे कर लिए हैं. 1767 रन बनाकर कोहली ने रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया है. आपको बता दें कि पोंटिंग ने कुल 1743 रन बनाए हैं.

सचिन तेंदुलकर टॉप पर मौजूद

रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत के महान बल्लेबाज मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर टॉप पर हैं. आपको बता दें कि वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में सचिन तेंदुलकर ने सबसे ज्यादा 2278 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं. वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में रोहित शर्मा ने 1575 रन बनाए हैं. पांचवें नंबर पर पूर्व श्रीलंकाई खिलाड़ी कुमार संगकारा हैं. वे1532 रन बन चुके हैं.

वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

1. सचिन तेंदुलकर (भारत)- 2278 रन

2. विराट कोहली (भारत)- 1767 रन

3. रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)- 1743 रन

4. रोहित शर्मा (भारत) - 1575 रन

5. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 1532 रन

ये भी पढ़ें: “अरे फोन बंद रखो यार”, प्रेस कॉन्फ्रेंस में फोन बजने पर भड़के रोहित शर्मा, सरेआम पत्रकारों को लगाई लताड़, VIDEO वायरल

Tagged:

Virat Kohli World Cup 2023 ind vs aus Ricky Ponting india vs australia
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर