Virat Kohli: साल 2023 क्रिकेट फैंस के लिए यादगार रहा. इस साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप और विश्व कप 2023 जैसा बड़ा टूर्नामेंट खेला गया. इन टूर्नामेंट में क्रिकेट से प्यार करने वाले प्रशंसको के लिए कई मोमेंट ऐसे भी आए, जिसे हमेश याद किया जाएगा. चाहे वो विराट कोहली का 50वां वनडे शतक हो या फिर एंजेलो मैथ्यूज़ का टाइम आउट की वजह से अजीबो गरीब अंदाज़ में पवेलियन लौटना. इस लेख में हम साल 2023 के 10 यादगार लम्हों पर प्रकाश डालने की कोशिश करेंगे.
विश्व कप 2023 में भारत की करारी हार
10 साल के बाद भारतीय फैंस ऐसी उम्मीद में थे कि टीम इंडिया रोहित शर्मा की कप्तानी में विश्व विजेता बनेगी, लेकिन ऐसा न हो सका. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से मात देकर करोड़ों भारतवासी के अरमानों पर पानी फेर दिया.
पैट कमिंस की शानदार कप्तानी
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने साल 2023 में सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने भारत को पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में मात दी और ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमाया. इसके बाद 19 नवंबर को भी कमिंस ने भारतीय टीम को विश्व कप 2023 फाइनल के रूप में एक और ज़ख्म दिया.
Virat Kohli का खास अंदाज़
वैसे तो विश्व कप 2023 में 10 टीमें हिस्सा ले रही थी, लेकिन विराट सभी टीमों पर अकेले भारी पड़ रहे थे. उन्होंने मेगा इवेंट में खेले गए 10 मैच में 765 रन बनाते हुए सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. इससे पहले तेंदुलकर ने साल 2003 विश्व कप एडिशन में सबसे ज्यादा 673 रन बनाए थे.
शतकों का अर्धशतक
विराट कोहली (Virat Kohli)ने साल 2023 में अपने वनडे करियर का 50वां शतक लगाया और सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. उन्होंने ये कारनामा न्यूज़ीलैंड के खिलाफ किया था. इससे पहले वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन के नाम था. उन्होंने 49 शतक लगाए थे.
शुभमन गिल का कमाल
साल 2023 में शुभमन गिल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 145 गेंद में 208 रनों की शानदार पारी खेली थी. उन्होंने ये रिकॉर्ड हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में बनाया था.
अफगानिस्तान ने रचा इतिहास
विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को पहली बार शिकस्त दी. विश्व कप 2023 के मैच नंबर 13 में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अफगान ने 284 रन बनाए, जिसके जवाब में इंग्लैंड 215 रन पर सिमट गई.
बाबर आज़म के लिए निराश रहा साल 2023
पाकिस्तानी फैंस को पूर्व कप्तान बाबर आज़म से विश्व कप 2023 में खासा उम्मीदें थी, लेकिन उनकी अगुवाई में पाक ने खराब प्रदर्शन किया, जिसकी वजह से टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय नहीं कर पाई, नतीजा उन्हें कप्तानी से हाथ धोना पड़ा.
आईपीएल मिनी ऑक्शन में इतिहास
केकेआर ने आईपीएल 2024 की नीलामी में अपने पर्स से मिचेल स्टार्क के उपर 24.75 करोड़ खर्च कर अपनी टीम का हिस्सा बना लिया. इस बिक्री के बाद वे आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए.
मोहम्मद शमी का धारदार प्रदर्शन
विश्व कप 2023 में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी को शुरुआती 4 मैच में मौका नहीं मिला था, लेकिन इसके बावजूद वे विश्व कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए. उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट झटके, जबकि 5.26 की इकोऩमी रेट के साथ किफायती गेंदबाज़ी की.
एंजेलो मैथ्यूज हुए टाइम आउट
6 नवंबर को वर्ल्ड कप 2023 का मैच नंबर 38 बांग्लादेश बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया. इस मैच में लंका के खिलाड़ी एंजिलो मैथ्यूज़ अजीबो गरीब तरीके से आउट हो गए. दरअसल वे टाइम से पहले क्रीज पर नहीं पहुंच सके और फिर कप्तान शकिब अल हसन ने अंपायर से आउट होने की अपील की और वे आईसीसी के नियम के अनुसार आउट करार दिए गए.
यह भी पढ़ें: SA vs IND सीरीज के बीच टीम इंडिया में हुई इस लेग स्पिनर की एंट्री, महीनों से हो रहा था लगातार नज़रअंदाज़
यह भी पढ़ें: टेम्बा बवुमा के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ भारत-अफ्रीका दूसरे टेस्ट से बाहर, पहले टेस्ट में मचाया था तहलका