'लौट आया है असली किंग...' पर्थ टेस्ट में विराट कोहली ने कंगारूओं की कुटाई कर ठोका शतक, तो आलोचक भी तारीफ करने को हुए मजबूर

Virat Kohli: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 30वां शतक जड़ा। इस पारी के बाद सोशल मीडिया पर..

author-image
CA Hindi Desk
New Update
Virat Kohli scored century in the Perth Test after even the critics were forced to praise him

Virat Kohli: टेस्ट क्रिकेट में भारतीय फैंस का लंबा इंतजार खत्म हो गया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs aus) के बीच पर्थ टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ने लंबे समय बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ दिया है। भारत की पारी घोषित करने से पहले कोहली ने चौक्के के साथ अपना 30वां टेस्ट शतक पूरा किया। उनके शतक के साथ ही भारत ने अपनी दूसरी पारी 487 रनों के स्कोर पर घोषित कर दी और ऑस्ट्रेलिया के सामने 534 रनों का लक्ष्य रखा।

विराट कोहली ने शतक ठोक बटोरी सोशल मीडिया पर सुर्खियां

विराट कोहली (Virat Kohli) की पारी की बात करें तो उन्होंने 143 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौक्के और 2 छक्कों की मदद से 100 रनों की नाबाद पारी खेली। अपना 30वां टेस्ट शतक जड़ने के साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सर डॉन बैडमैन को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 29 शतक जमाए थे।

इसके अलावा कोहली ने वेस्टइंडीज के दिग्गज शिव नारायण चंद्रपॉल और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। शिव नारायण चंद्रपॉल और मैथ्यू हेडन के नाम टेस्ट क्रिकेट में 30 शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है। बता दें कि पूरा क्रिकेट जगत ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट से इस पारी उम्मीद कर रहा है। एक्स पर किंग कोहली की इस शतकीय पारी के बाद फैंस अपने ही अंदाज में उन्हें बधाई दे रहे हैं।

border gavaskar trohpy ind vs aus Virat Kohli