Virat Kohli: 29 मार्च को आईपीएल 2024 में आरसीबी बनाम केकेआर के बीच मुकाबला कोलकाता के इडेन गार्डेन में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी को खराब शुरुआत मिली. सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस खासा कमाल नहीं कर सके और सस्ते में ही पवेलियन लौट गए.
हालांकि इसके बाद विराट कोहली ने मैदान पर मोर्चा संभाला और अर्धशतकीय पारी खेल कर आरसीबी को मज़बूत स्थिति में कर दिया. विराट कोहली का ये लगातार दूसरा अर्धशतक था. हालांकि केकेआर के खिलाफ दूसरा शतक जमाने के बाद सोशल मीडिया पर जमकर फैंस के द्वारा मज़ेदार मीम्स भी साझा किए गए.
Virat Kohli का अर्धशतक
विराट ने इस मैच में 36 गेंद में 50 रनों की पारी खेलकर बल्लेबाज़ी कर रहे है. जिसमें उन्होंने 2 चौके के अलावा 3 छक्के अपने नाम कर लिए. इस दौरान विराट ने मिचेल स्टार्क की गेंद पर फिलिक शॉट खेलकर मिडविकेट की दिशा में करारा छक्का जड़ा दिया, जो उनकी पारी का सबसे बेहतरीन शॉट रहा. विराट की शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने जमकर तारीफ की. अब विराट की तारीफ में चारों ओर कसीदे पढ़े जा रहे हैं. यूज़र्स विराट को लेकर मीम्स साझा कर रहे हैं. कई उन्हें केकेआर के लिए मुसीबत बता रहा है तो कई उन्हें मैच विनर भी.
इस मैच में फाफ डु प्लेसिस का बल्ला नहीं चला और वे केवल 6 गेंद में 8 रन बनाकर चलते बने. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल और कैमरून ग्रीन भी खासा प्रभावित नहीं कर सके. ग्रीन ने 33 रनों की पारी खेली, जबकि मैक्सवेल ने 28 रन बनाए. हालांकि विराट कोहली ने एक तरफ से मोर्चा संभाला. विराट इससे पहले पंजाब किंग्स के खिलाफ भी अर्धशतकीय पारी खेल चुके हैं. विराट ने बैक टू बैक अर्धशतक जमा कर अपने आलोंचको को करार जवाब दे दिया है, जो उन्हें विश्व कप 2024 में नहीं खेलने की सलाह दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी फैंस का यही मानना है.
यहां देखें सोशल मीडिया रिएक्शन
कोन कह रहा था विराट t 20 लायक नही है।#RCBvsKKR #ViratKohli #IPL2024 pic.twitter.com/XhTYiJhcKi
— PANKAJ KUMAR🇮🇳 (@pankajkmr21201) March 29, 2024
Whattttt
— shyam kasana (@JangalKapil) March 29, 2024
Fifty by king.।। *#RCBvKKR #ViratKohli𓃵#Gambhir pic.twitter.com/YsVLlB8R8C
#RCBvsKKR
— Mayank Negi (@ig_negi8) March 29, 2024
Virat Kohli 50 👑
Harsha bhogle right now pic.twitter.com/u6IqObHK3K
I think Kkr Buys Wrong Micheal Starc .#KKRvsRCB #KKRvRCB #RCBvKKR #RCBvsKKR #rcb #kkr #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/6HHHDZJght
— Umpires Ambani ka pariwar (@SamudreSuchet) March 29, 2024
ये भी पढ़ें: रियान पराग ने फिफ्टी ठोक इन 3 ऑलराउंडर का बर्बाद कर दिया करियर!, जल्द टीम इंडिया में चयनकर्ता दे सकते हैं डेब्यू