"थोड़ा शांत रहो", अपने फैन पर जमकर बरस पड़े विराट कोहली, प्रैक्टिस के दौरान कर रहा था शर्मनाक हरकत

Published - 21 Oct 2022, 10:03 AM

Virat Kohli Scold His Fan

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) टी20 विश्वकप 2022 में रविवार यानि 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैदान में उतरने की जमकर तैयारी कर रहे हैं। मेलबर्न के ऐतिहासिक स्टेडियम में भारत और पाक की भिड़ंत होने वाली है। जिस पर सभी क्रिकेट फैंस की पैनी नजर बनी हुई है।

टीम इंडिया पिछले साल की हार का बदला लेने के लिए बेताब है तो वहीं पाकिस्तान भी अपने खूंखार तेवर दिखा रहा है। इस बीच आज यानि 21 अक्टूबर को विराट कोहली का एक वीडियो सोशल मेडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक फैन उनसे बदतमीजी करता हुआ नजर आ रहा है।

Virat Kohli से अभ्यास के दौरान फैन ने की बदतमीजी

दरअसल, हाल ही में विराट कोहली (Virat Kohli) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया गया है। जिसमें वह नेट्स में बल्लेबाजी का अभ्यास करते हुए नजर आ रहे हैं, इस दौरान उनको देखने के लिए समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिसमें से एक फैन लगातार विराट को अभ्यास के दौरान तेज-तेज आवाजें लगा कर परेशान कर रहा था।

विराट ने शुरुआत में उन्हें नजरअंदाज करने की कोशिश की, लेकिन इसके बावजूद भी जब फैन को अपनी गलती का एहसास नहीं हुआ तो उन्होंने अभ्यास छोड़ कर फैन से कहा कि थोड़ा शांत हो जाओ इन आवाजों से मुझे परेशानी हो रही है।

जिसके बाद वीडियो में सुना जा सकता है कि "जब आप रिलेक्स हो जाओगे तब बोलेंगे" वहीं एक दूसरा फैन बोला, "भाई किंग के लिए तो बोलेंगे हमारे वाले, किंग है वो इसलिए बोलेंगे"। किंग एक ही है। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यहां देखें वीडियो -

Virat Kohli को पाकिस्तान के खिलाफ देनी होगी अग्निपरीक्षा

IND vs AUS 3rd T20: Virat Kohli becomes 2nd player after Sachin Tendulkar to score 16,000 runs in THESE formats | Cricket News | Zee News

गौरतलब है कि भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में सभी की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) पर टिकी रहने वाली है। एशिया कप 2022 से अपनी फॉर्म में दोबारा लौट चुके विराट पर टीम को जीत दिलाने का दारोमदार है। वहीं अब तक आईसीसी विश्वकप की बात की जाए विराट का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रहा है। पिछले साल दुबई की सरजमीं पर हुए मुकाबले में भी जब भारत के सभी बल्लेबाज सस्ते में निपट गए थे तो विराट ने 57 रनों की दबाव में शानदार पारी खेली थी। अब उनके और सभी भारतीय फैंस को 23 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है जब किंग कोहली पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे।

Tagged:

Virat Kohli team india bcci T20 World Cup 2022