"मैं अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा..", Virat Kohli ने क्रिकेट का किंग बनने से पहले ही कर दी थी भविष्यवाणी, इस दिग्गज ने किया खुलासा
Published - 06 May 2025, 11:14 AM | Updated - 06 May 2025, 11:28 AM

Table of Contents
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूदा समय में लाखों युवा क्रिकेटर्स के लिए प्रेरणा है। विराट की मैदान पर रनों की भूख उन्हें आगे बढ़ाने के लिए अहम रही है। विराट कोहली के लिए क्रिकेट के भगवान नाम से संबोधित किए जाने वाले सचिन तेंदुलकर प्रेरणा रहे हैं। अब दिग्गज की टीचर ने खुलासा किया है कि विराट ने बचपन में ही कह दिया था कि वो आने वाले समय में अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे, जोकि काफी हद तक उन्होंने करके भी दिखाया। विराट कोहली (Virat Kohli) की तुलना अक्सर सचिन तेंदुलकर से की जाती है।
मैं अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा: Virat Kohli

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के बाद सौंपी जाने वाली ऑरेंज कैप मौजूदा समय में विराट कोहली (Virat Kohli) के पास है। वो इस सीजन एक बार फिर से काफी लय में दिखाई दे रहे हैं। अब विराट कोहली के बचपन की टीचर विभा सचदेव क्रिकेडियम को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि विराट ने बचपन में ही कह दिया था कि वो अगले सचिन तेंदुलकर बनेंगे। विराट कोहली की टीचर ने बताया कि
“उसकी आंखें बेहद अभिव्यक्तिपूर्ण थीं। विराट स्कूल की हर गतिविधि में सक्रिय भागीदारी करता था। वो सभी इंटरहाउस गतिविधियों में उत्साहित और उत्साही भागीदार था। ‘मैम, मैं इंडियन टीम का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा’ ये वो अक्सर कहता था। उस समय उसकी लगन और आत्मविश्वास देखकर हमारे चेहरे पर मुस्कान आ जाती थी। विराट हमेशा अपनी परीक्षाओं में अच्छे अंक लाता था। वो औसत से बेहतर प्रदर्शन करता था और जब कभी अंक कम आते, तो वो क्रिकेट प्रैक्टिस के कारण होते। वो अक्सर कहता, ‘मैं प्रैक्टिस से लौटकर देर रात परीक्षा की तैयारी करता हूं।’ उसने खेल और पढ़ाई दोनों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कड़ी मेहनत की और स्कूल के शिक्षकों ने उसकी इस चुनौती को समझा और उसे अतिरिक्त मार्गदर्शन देकर सहयोग किया।”
Virat Kohli की अक्सर होती है सचिन तेंदुलकर से तुलना
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की तुलना अक्सर रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली से की जाती है। खुद सचिन ने एक बातचीत के दौरान कहा था कि अगर उनके 100 शतकों के रिकॉर्ड को कोई तोड़ सकता है, तो वो विराट कोहली या रोहित शर्मा ही होंगे। विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में टी-20 और वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं। उनके नाम वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक भी हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में किंग कोहली से ज्यादा शतक सिर्फ सचिन तेंदुलकर के ही हैं। सिर्फ ये ही नही्ं आईपीएल इतिहास में विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।
IPL में बरसा रहे खूब रन
विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला इस सीजन आईपीएल में भी तेजी से चल रहा है। मौजूदा समय में ऑरेंज कैप उनके सिर पर है। विराट कोहली ने इस सीजन अब तक 11 मैचों में 505 रन बना चुके हैं। जिसमें 7 हाफ सेंचुरी शामिल है। विराट कोहली इस बार अपनी टीम आरसीबी को प्ले-ऑफ का टिकट दिला चुके हैं। इसी के साथ आगामी सीरीज को देखते हुए विराट की फॉर्म वापसी टीम इंडिया के लिए भी अच्छी खबर है।
देखें पोस्ट-
View this post on Instagram
ये भी पढ़ें- "दिल्ली बन गई भीगी बिल्ली", FREE का 1 पॉइंट लेकर बुरी तरह ट्रोल हुई DC, मीम्स की हो गई बरसात
Tagged:
Virat Kohli Sachin Tendukar IPL 2025 RCB