विराट से भी अच्छा 'कवर ड्राइव' लगाता है यह श्रीलंकाई खिलाड़ी, खुद किंग कोहली ने किया चौंकाने वाला खुलासा

Published - 11 Nov 2022, 04:50 AM

विराट से भी अच्छा 'कवर ड्राइव' लगाता है यह श्रीलंकाई खिलाड़ी, खुद किंग कोहली ने किया चौंकाने वाला खु...

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के ऊपर इन दिनों सभी की निगाहे जमीं हैं. फॉर्म में आने के बाद वो लगातार बल्ले से आग उगल रहे हैं. लेकिन, इंग्लैंड से मिली हार के बाद वो इस विश्व कप से बाहर हो गए हैं. हालांकि वर्ल्ड कप के दौरान किंग कोहली के बल्ले से शानदार कवर ड्राइव देखने को मिले. वैसे तो दुनिया भर में किंग कोहली के कवर ड्राइव के चाहने वाले हैं. लेकिन विराट इस खास शॉट्स के लिए किसी और खिलाड़ी के दीवाने हैं. उन्होंने खुद इस खिलाड़ी के बारे में खुलासा किया है.

Virat Kohli को इस खिलाड़ी का 'कवर ड्राइव' पसंद है

Virat Kohli
Virat Kohli

विश्व क्रिकेट में विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने बल्लेबाजी से भारती ही नहीं बल्कि विश्व भर में अपनी पहचान बनाई है. जिन्हें हर दिल मैदान पर चौके-छक्के लगाते हुए देखना चाहता है. क्योंकि कोहली के पिटारे में वो हर एक शॉट्स है जिसे क्रिकेट प्रेमी मैदान पर खुद लाइव देखना चाहते हैं.

वहीं कोहली के जिस शॉट्स को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है वो हैं कवर ड्राइव. जिसे देखने को बाद दिल को सुकून मिलता है. लेकिन खुद कोहली इस खास शॉट्स के लिए किसी और खिलाड़ी के दिवाने हैं. जी हां, विराट का मानना है कि ''श्रीलंका के बाएं हाथ के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) बेस्ट कवर ड्राइव लगाते हैं''.

कुमार संगकारा ने साल 2015 में ले लिया था संन्यास

श्रीलंकाई टीम के तूफानी बल्लेबाज कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने साल 2015 में आखिरकारक्रिकेट से संन्यास ले लिया था. उन्होंने अपने 15 सालों के क्रिकेटिंग करियर में अपनी टीम कई बार शिखर पहुंचाया. इस दौरान उनके जीवन में कई उतार चढ़ाव भी आए लेकिन उन्होंन कभी हार नहीं मानी. इसलिए क्रिकेट में उनका नाम बड़े सम्मान के साथ लिया जाता है.

15 सालों के दौरान संगकारा ने अपने नाम कई कीर्तिमान स्थापित किए. वनडे में कुल 25 शतक और 93 अर्धशतक लगा चुके संगकारा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 169 रन है. संगकारा ने कुल 404 वनडे मैचों में 14 हजार 234 रन बनाए. वही आईपीएल के दौरान संगकारा विराट कोहली (Virat Kohli) को बल्लेबाजी के टिप्स भी देते हुए नजर आए हैं.

Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर