'मैंने उसे 15 साल में ऐसे नहीं..', 49वें शतक के बाद विराट कोहली का बड़ा खुलासा, रोहित शर्मा पर दिया चौंका देने वाला बयान
Published - 06 Nov 2023, 11:23 AM

Table of Contents
Virat Kohli: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स की मुश्किल विकेट पर 101 रन की अहम पारी खेली. इसके साथ ही उन्होंने भारत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. कोहली की शानदार पारी और गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 243 रनों से हरा दिया है. इस मैच के बाद शतकवीर खिलाड़ी ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ा खुलासा किया है. आइए आपको बताते हैं कि मामला क्या है.
Virat Kohli ने Rohit Sharma को लेकर किया बड़ा खुलासा
दरअसल, विराट कोहली (Virat Kohli )ने अपने वनडे करियर में 49 शतक लगाने के बाद रोहित शर्मा को लेकर खुलासा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma)को इतना एक्सपेरेसीव कभी नहीं देखा, जितना वह पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पारी के दौरान दिखे थे. मीडिया से बात करते हुए विराट ने कहा कि ये मेरे लिए इमोशनल था.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपना 49वां वनडे शतक लगाने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli ) ने पोस्ट मैच के दौरान इस बात का खुलासा किया. उन्होंने कहा, "मैंने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के साथ 15 साल तक खेला है, मैंने उन्हें कभी इतना व्यक्त करते हुए नहीं देखा है, यह बहुत इमोशनल था. "
Virat Kohli said "I have played with Rohit for 15 years - I have never seen him expressed a lot - it was so emotional".
pic.twitter.com/wCf8xrsFhZ — Johns. (@CricCrazyJohns) November 5, 2023
रोहित ने विराट को गोद में उठाकर मनाया था जश्न
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/10/Virat-Kohli-3-1.jpg)
आपको बता दें कि पिछले साल ऑस्ट्रेलिया में हुए टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी विराट कोहली (Virat Kohli) के करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है. इस मैच में स्टार बल्लेबाज ने 53 गेंदों में 82 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर भारत को शानदार जीत दिलाई. इस मैच में पूर्व कप्तान ने दिखाया कि वह दबाव को कैसे झेलते हैं. स्टार खिलाड़ी की इस विजयी पारी के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)ने उन्हें गोद में उठाकर जीत का जश्न मनाया. ये आइकॉनिक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई.
सचिन तेंदुलकर से बधाई मिलने के बाद भावुक हुए Virat Kohli
इसके अलावा विराट कोहली (Virat Kohli ) अपने 49वें शतक पर सचिन तेंदुलकर से बधाई पाकर भावुक भी हो गए. विराट ने कहा कि मेरे हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना बहुत सम्मान की बात है और यह एक भावनात्मक क्षण है. इसके अलावा मौजूदा टूर्नामेंट में स्टार बल्लेबाज के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने आठ मैचों में 108.60 की औसत से बल्लेबाजी करते हुए 543 रन बनाए हैं, जिसमें चार अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. इसके साथ ही वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज भी हैं.
ऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर