लीड्स में हार के बाद प्लेइंग इलेवन में बदलाव तय, कप्तान विराट कोहली ने दिए संकेत

author-image
पाकस
New Update
kohli test

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच नॉटिंघम में ड्रा रहा तो लॉर्ड्स का मैच भारत ने जीता, लेकिन लीड्स में जीत दर्ज कर इंग्लैंड ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। यहां तक कि खुद कप्तान Virat Kohli ने यह माना कि तीसरे टेस्ट में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों से गलतियां करवाईं। उन्होंने यह भी कहा कि पिच बल्लेबाजी के मुफीद थी, बावजूद इसके भारतीय बल्लेबाज सही से बल्लेबाजी नहीं कर सके।

Virat Kohli ने दिए बदलाव के संकेत

Virat Kohli-Pujara

तीसरे टेस्ट मैच में हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का कहना है कि चौथे टेस्ट में टीम में कुछ बदलाव किए जाएंगे। उन्होंने यह भी साफ किया कि यह फैसला इसलिए नहीं लिया गया कि वो मैच हार गए हैं, बल्कि इसलिए लिया गया हैं कि तीन टेस्ट मैच खेलने के बाद खिलाड़ियों को थकान होने लगी है।

 ऐसे में कुछ और खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है और कुछ खिलाड़ियों को इस सीरीज में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिलेगा। ओवल में होने वाला सीरीज का चौथा मैच 2 सितम्बर से शुरू होगा, ऐसे में भारतीय टीम प्लेइंग इलेवन में किन खिलाड़ियों को आराम का मौका देती है और किन खिलाड़ियों को खेलने का मौका देती है।

हनुमा विहारी और अश्विन को Virat Kohli दे सकते हैं मौका

hanuma vihari and ravichandran ashwin

टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे इस सीरीज में फ्लॉप ही रहे हैं लॉर्ड्स में रहाणे ने अर्धशतकीय पारी जरूर खेली, लेकिन वो अभी भी लय में नहीं हैं रहाणे ने अब तक सिर्फ 19 की औसत से 95 रन बनाए हैं ऐसे में उनकी जगह युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा चेतेश्वर पुजारा ने तीसरे टेस्ट में 91 रन जरुर बनाए, लेकिन अभी भी वो फॉर्म में नहीं लौट सके हैं।

 उनकी जगह हनुमा विहारी और मयंक अग्रवाल अच्छे विकल्प साबित हो सकते हैं। यही नहीं इस सीरीज में अभी तक इशांत शर्मा भी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। वहीं अन्य तेज गेंदबाज सिराज, बुमराह और शमी ने अच्छा प्रदर्शन किया है। ओवल की पिच थोड़ा स्पिन को सपोर्ट करती है तो ऐसे में रविचंद्रन अश्विन को मौका दिया जा सकता है, जो बल्लेबाजी में भी हाथ अजमा सकते हैं।

इशांत शर्मा विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम चेतेश्वर पुजारा भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2021