Virat Kohli: विश्व कप 2023 का 35वां मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले को पाकिस्तान ने 21 रनों से जीत लिया. कप्तान बाबर आजम ने इस अहम मुकाबले में नाबाद 66 रनों की पारी खेली. बाबर के बल्ले से शानदार शॉट्स देखने को मिले. फैन से जमकर चीयर किया. इस बीच टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह बाबर की बैटिंग का लुफ्ट लेते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.
Virat Kohli निकले बाबर आजम के जबरा फैन
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने बहुत कम समय में अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है. उनकी तुलाना भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) से की जाती है. क्योंकि दोनों का खेलना का स्टाइल मिलता झुलता है. बाबर आजम के कवर ड्राइव की तुलना विराट से की जाती है. दोनों में से कौन बेहतर कवर ड्राइव मारता है. इस बात पर कई बार बहस देखने को मिल चुकी है.
बीते शनिवार को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच मैच खेला गया. वहीं अगले टीम इंडिया को अपना आठवां मुकाबला अफ्रीका के साथ खेलना था. उससे पहले विराट कोहली (Virat Kohli) अपने कटिंग करना के लिए सैलून की दुकान पर गए. जहां उन्होंने कटिंग कराते हुए मोबाइल पर बाबर आजम की बैटिंग का लुफ्ट उठाया. इस वायरल फोटो के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट भी बाबर के जबरा फैन निकले.अब यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
https://twitter.com/Babar_56__/status/1721055708458991687
अफ्रीका के खिलाफ खत्म होगा 49वें शतक का इंतजार?
विराट कोहली (Virat Kohli) के फैंस 49वें शतक का इंतजार कर रहे हैं. पिछले मुकाबले मे वह श्रीलंका के खिलाफ 88 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 95 रनों पर आउट हो गए थे. लेकिन साउथ अफ्राका के खिलाफ किंग कोहली इस गलती को दोबारा नहीं दोहराना चाहेंगे. क्योंकि खबर लिखे जाने तक विराट अफ्रीका के खिलाफ 78 रन बनाकर खेल रहे थे. ऐसे में विराट अपने 35वें जन्मदिन पर फैंस को 49वें शतक के रुप में बड़ा तोहफा दे सकते हैं.
विराट विश्व कप में अच्छी लय में नजर आए हैं. उनके बल्ले से बांग्लादेश के खिलाफ शतकीय पारी भी देखने को मिली. किंग कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे स्थान पर है. उन्होंने 8 मैचों में 500 का आंकड़ा पार कर लिया. मगर विराट कोहली अपने 35वें जन्मदिन पर फैंस को शतक के रुप में बड़ी सौगात दें सकते हैं.