IND vs SA: विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह से फिट होकर तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार हैं. इंडिया और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है. दोनों ही टीमों के बीच आज से यानी 11 जनवरी से तीसरा और निर्णायक टेस्ट मैच शुरु हो गया है. आपको बता दें कि, विराट कोहली चोट लगने की वजह से दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे और उनकी गैरमौजूदगी में केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी की थी. गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने जोहान्सबर्ग में दूसरे टेस्ट मैच में 7 विकेटों से भारत को करारी शिखस्त दी थी.
निर्णायक टेस्ट में कोहली से होगी बड़ी पारी की उम्मीद
केपटाउन में खेले जाने वाले तीसरे और निर्णायक टेस्ट मैच में सबकी नज़रें कोहली पर टिकी हुई हैं. इसमें कोई दोहराय नहीं है कि सबको इस मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है. हालांकि नवंबर 2019 से कोहली के बल्ले से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में एक भी शतक नहीं आया है. विराट कोहली का नाम उन खिलाड़ियों में शुमार है जिनका मनोबल और आत्मविश्वास कभी कम नहीं होता, लेकिन संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) को लगता है कि कोहली के आत्मविश्वास में अभी कमी आई है.
क्रिकइन्फो से बात करते हुए मांजरेकर ने कहा कि भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली लाजवाब बल्लेबाज़ हैं. लेकिन वह अभी आउट ऑफ़ फॉर्म चल रहे हैं. मांजरेकर ने कहा कि मैंने ऐसा पहली बार देखा है जब विराट कोहली का आत्मविश्वास थोड़ा कम हो गया है. ऐसा मैंने आईपीएल में भी देखा था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा भी होगा.
"हमने देखा है, क्योंकि उन्होंने रन नहीं बनाए. उनका आत्मविश्वास थोड़ा कम हो गया है."
बहरहाल कोहली ने सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली इनिंग में 35 जबकि दूसरी इनिंग में 18 रन बनाए थे.
केपटाउन में टीम इंडिया रचेगी इतिहास
आपको बता दें कि टीम इंडिया आज तक दक्षिण अफ्रीका में एक भी टेस्ट श्रृंखला नहीं जीत पाई है, लेकिन इस बार कोहली की टीम के पास इतिहास बनाने का मौका भी है और दस्तूर भी. इस वक्त 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला दक्षिण अफ्रीका और भारतीय क्रिकेट के बीच में 1-1 से बराबरी पर चल रही है. वहीं चोट लगने के कारण कप्तान कोहली जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए थे.
लेकिन अब वह पूरी तरह फिट हैं और निर्णायक टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. अगर टीम इंडिया को अफ्रीका में सीरीज़ जीतकर इतिहास बनाना है तो इस लिहाज़ से कोहली का मैच में परफॉर्म करना काफी ज़रूरी होगा.