एक्ट्रेस नहीं बल्कि पिता विराट की तरह बेटी वामिका बनेंगी बल्लेबाज, अभी से ही शुरू की प्रैक्टिस, खुद किंग कोहली ने किया खुलासा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
virat-kohli-said-that-my-daughter-vamika-plays-with-the-bat

Virat Kohli: आईपीएल 2024 में विराट कोहली का बल्ला खू बोल रहा है. पिछले सीज़न की तरह इस साल भी कोहली ने रनों का अंबार लगाया है. वे रन बनाने के मामले की लिस्ट में नंबर 1 पर है और औरेंज कैप पर अपना कब्ज़ा जमाए बैठे हैं. विराट की टीम आरसीबी 18 मई को प्लेऑफ में अपना भाग्य अज़माने के लिए सीएसके के खिलाफ मुकाबला खेलेगी. कोहली ने अपनी बेटी वामिका को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया है. उन्होंने बताया है कि वामिक अभी से ही बल्लेबाज़ी की प्रैक्टिस कर रही हैं.

Virat Kohli ने किया खुलासा

  • मीडियी रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) ने खुलासा किया है कि बेटी वामिका अभी से ही बैट के साथ खेलती है. उनकी बेटी हवा में बैट घुमाना पसंद करती है.
  • बताते चलें की कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपनी बेटी वामिका का चेहरा सोशल मीडिया पर रिवील नहीं किया है. दोनों वामिका की सुरक्षा को लेकर काफी सावधानी बरतते हैं.
  • कोहली और अनुष्का कई बार वामिका की प्राइवेसी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर चुके हैं. हालांकि वामिका आगे चल कर किस प्रोफेशन को चुनती है? ये आने वाला समय तय करेगा.

कई दिग्गज के बेटे अजमा चुके हैं हाथ

  • बताते चलें की भारतीय टीम के कई दिग्गज खिलाड़ी के बेटे क्रिकेट को अपना प्रोफेशन बना चुके हैं. हालांकि ये खिलाड़ी अपने पिता के तरह क्रिकेट में उतना नाम नहीं कमा सके.
  • सुनील गवास्कर के बेटे रोहन गावस्कर भी भारत के लिए क्रिकेट खेल चुके हैं. हालांकि उन्होंने अपने पिता की तरह कामयाबी नहीं मिल सकी. वहीं रोजर बिन्नी के पिता स्टूअर्ट बिन्नी भी भारत के लिए खेल चुके हैं.
  • इसके अलावा सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी क्रिकेट में अपना भाग्य अज़मा रहे हैं. अर्जुन अब तक भारत का प्रतिनिधित्व नहीं कर पाए हैं. हालांकि आईपीएल में वे मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं.
  • इसके अलावा वे घरेलू टूर्नामेंट गोवा की तरफ से खेलते हैं. फिलहाल उन्हें भारतीय टीम में खेलने का इंताज़ार है. अगर वामिका भी अपने पिता विराट की तरह क्रिकेट को चुनती हैं तो ये कोई नई बात नहीं होगी.

ऐसा रहा विराट के लिए आईपीएल 2024

  • विराट कोहली लगभग मैच में आरसीबी के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. अब तक खेले गए 13 मैच में कोहली के बल्ले ने आग उगला है.
  • उन्होंने 13 मैच में 66.10 की औसत के साथ 661 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक के अलावा उन्होंने 5 अर्धशतक अपने नाम किया है.

ये भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2024 में यशस्वी जायसवाल को ओपनिंग करनी चाहिए या नहीं? इरफान पठान ने दिया दो टूक जवाब

Virat Kohli anushka sharma RCB vs CSK IPL 2024 Vamika Kohli