IPL 2025 से पहले विराट कोहली का आया बड़ा बयान, इस भारतीय खिलाड़ी को बताया अपना सबसे बड़ा दुश्मन
Published - 17 Mar 2025, 09:35 AM

Table of Contents
भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) क्रिकेट जगत के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं। अपनी तूफ़ानी बल्लेबाजी से उन्होंने बड़े से बड़े गेंदबाज की क्लास लगाई है। चाहे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या घरेलू क्रिकेट, गेंदबाज उनके सामने गेंदबाजी करने से थर-थर कांपते हैं। लेकिन आईपीएल 2025 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के एक बयान ने हर किसी को चौंका दिया है। उन्होंने आईपीएल के उस गेंदबाज का नाम बताया जिसके खिलाफ रन बनाना उनके लिए चुनौतीपूर्ण है।
विराट कोहली इस गेंदबाज से खाते हैं खौफ
आईपीएल 2025 की तैयारी के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के साथ जुड़ चुके हैं। इसके बाद वह आरसीबी के इवेंट में शामिल हुए, जहां उन्होंने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए। इस बीच किंग कोहली ने उस गेंदबाज का नाम बताया जिसके सामने रन बनाना उनके लिए मुश्किल रहता है। विराट कोहली ने कहा,
“इस बात में कोई संदेह नहीं है कि सभी फॉर्मेट में जसप्रीत दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. उन्होंने मुझे आईपीएल में कई बार आउट किया है, मैं सफलतापूर्वक आईपीएल में जगह बना पाया हूं. इसलिए जब भी उनके सामने बल्लेबाजी की बात होती है तो मैं सोचता हूं कि यह मजेदार होगा. नेट पर भी हम जब एक दूसरे के सामने होते हैं तो ये मैच जैसा ही लगता है. ऐसा होता है जैसे हम आईपीएल में मैच खेल रहे हों. हम हमेशा ऐसा करते हैं, हर गेंद एक माइंड गेम की तरह होती है.”
शानदार रहा है आईपीएल करियर
विराट कोहली का आईपीएल करियर शानदार रहा है। वह टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए उन्होंने 252 मुकाबले खेले हैं। इनकी 244 पारियों में वह 38.66 की औसत से 8004 रन बना पाए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ शतक निकले। इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में से एक बन गए। आईपीएल 2022 में फ्लॉप होने के बाद उन्होंने धमाकेदार वापसी की और लगातार तीन धुआंधार बल्लेबाजी करते नजर आए।
IPL 2025 का नहीं होंगे हिस्सा
गौरतलब है कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के आईपीएल 2025 खेलने पर संशय बना हुआ है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के दौरान चोटिल हो जाने की वजह से उन्हें क्रिकेट से दूरी बनानी पड़ी। इसके चलते वह आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का भी हिस्सा नहीं बन सके। वहीं, अब उन्हें आईपीएल 2025 के पहले दो सप्ताह मिस करने होंगे। जबकि उनकी वापसी को लेकर कोई भी अपडेट नहीं मिला है।