"मेरा नाम ही काफी है", 49 गेंदों में 77 रन ठोक कर गरजे विराट कोहली, T20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI को दिखाया आईना

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
"मेरा नाम ही काफी है", 49 गेंदों में 77 रन ठोक कर गरजे Virat Kohli, T20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI को दिखाया आईना

सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए आईपीएल 2024 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) शानदार नजर आए। गेंदबाजों की कुटाई कर उन्होंने जमकर रन बनाए। विराट कोहली की 49 गेंदों पर 77 रन की पारी ने आरसीबी को सीजन की पहली जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। लिहाजा, उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया, जिसको हासिल करने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) ने हैरान कर देने वाला बयान दिया।

POTM बनने के बाद भी निराश हैं Virat Kohli

  •  25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बावजूद विराट कोहली (Virat Kohli) निराश नजर आए। पोस्ट मैच सेरेमनी के दौरान उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात से निराशा है कि वह मैच खत्म नहीं कर सके। दरअसल, विराट कोहली 77 रन बनाकर पवेलीयन लौट गए थे, जिसके बाद मोर्चा महिपाल लोमरोर और दिनेश कार्तिक की जोड़ी ने संभाला और टीम को जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। किंग कोहली (Virat Kohli) ने कहा,
  • कई सालों से मुझे चिन्नास्वामी में फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। जब आप खेल खेलते हैं तो लोग कई अन्य चीजों के बारे में बात करते हैं, आपकी उपलब्धि, आंकड़ें और मुकाबलों की संख्याएं। लेकिन जब आप पीछे मुड़कर देखते हैं तो यह आपकी बनाई हुई यादें होती हैं। मुझे जो प्यार, सराहना और समर्थन मिला है वह अद्भुत है।
  • मैं टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश करता हूं, लेकिन अगर विकेट गिरते हैं तो आपको परिस्थितियों को भी समझना होता है। यह सामान्य सपाट पिच नहीं थी। मैं काफ़ी निराश था कि मैं मैच को फ़िनिश नहीं कर पाया। गेंदबाज जानते हैं कि मैं कवर ड्राइव अच्छी तरह खेलता हूं, इसलिए वे मुझे गैप मारने का मौका नहीं देते हैं। हमें सभी मुकाबलों में एक गेम प्लान लेकर आना होगा।

Virat Kohli ने T20 वर्ल्ड कप से पहले BCCI को दिखाया आईना!

  • गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से खबर आ रही है कि बीसीसीआई चाहती है विराट कोहली (Virat Kohli) आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से बाहर हो जाए। बोर्ड उनकी जगह किसी युवा खिलाड़ी को टीम में शामिल करना चाहती है।
  • हालांकि, इसको लेकर अभी तक कोई भी पुख्ता खबर नहीं मिली है। इसी बीच विराट कोहली ने 'POTM' बन जाने के बाद कहा कि टी20 क्रिकेट में उनका नाम प्रोमोशन के लिए होता है, इसलिए उन्हें लगता है कि उनके अंदर अभी इस फॉर्मेट में धमाल मचाने की काबिलियत है। विराट कोहली ने बताया,
  • मुझे पता है कि टी20 क्रिकेट में मेरा नाम दुनियाभर में प्रमोट करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए मुझे लगता है कि मेरे अंदर अब भी इस फॉर्मेट में खेलने की क्षमता है। मैं अपने फैंस से वादा करता हूँ कि मैं खेलूंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता रहूंगा।
  • मेरे और मेरे परिवार के लिए दो महीने तक सामान्य लोगों की तरह रहना एक अवास्तविक अनुभव था।  मैं भगवान का शुक्रगुजार हूँ कि मुझेर अपने परिवार के साथ समय बिताने का समय मिला। सड़क पर कोई दूसरा व्यक्ति बनना और पहचाना न जाना एक अद्भुत अनुभव है। 

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

Virat Kohli bcci ipl IPL 2024