अनुष्का शर्मा के सामने LIVE इंटरव्यू में विराट कोहली को फैंस ने कहा जीरो, तो कोहली ने लगाई जमकर फटकार

विराट कोहली:इस साल भी आरसीबी का IPL 2023 में चैंपियन बनने का सापना अधूरा रह गया. 16वें सीजन में उनका सफर लीग स्टेज के मुकाबलों के साथ ही खत्म हो गया. लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी टीम को जीताने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उनके बल्ले से इस सीजन ताबड़तोड़ रन देखने को मिले.

हालांकि वह WTC 2023  के लिए अपनी पत्नी के साथ इंग्लैंड के लि रवाना हो गए. जहां ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया आमने सामने होगी.  इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें विराट कोहली अपने प्रदर्शन को लेकर फैंस की  खींचाई करते हुए नजर आ रहे हैं.

विराट कोहली ने ऑडियंस से लिए मजे

Screenshot 334

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपनी बल्लेबाजी से करोड़ों फैंस के दिलों में वह मुकाम हासिल किया है. जिसकी तमन्ना हर क्रिकेटर ही होती लेकिन चंद किस्मत वाली ही जनता के दिल पर राज कर पाते हैं. उसमें से एक किंग कोहली भी है. जिन्हें फैंस मैदान पर हमेशा खेलते हुए देखना चाहते हैं.

विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ एक इवेंट में हिस्सा लिया. जहां एंकर विराट कोहली से पूछता है तुम्हारी करियर की बेस्ट पारी कौन सी हैं?. जिस पर विराट कोहली मजेदार जवाब देते हुए कहते कि अभी लास्ट मैच (आईपीएल) में खेली थी. जिसके बाद इवेंट में बैठी ऑडियंस की हंसने लग जाती है.

कोहली कोहली जनता के लिए कहते हैं ये बैंगलोर के हैं अबे तुम बैंगलोर से हो शर्म करो यार कितना खूश हो रहे हैं, हाथ के इशारो से जीरो, जीरो जीरो बोल रहे हैं शाबाश. हालांकि ये सब कुछ विराट मंजाकिया अंदाज में बोल रहे थे. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

बता दें कि आईपीएल के इस सीजन में विराट कोहली का अच्छी फॉ्र्म में दिखाई दिए. कोहली ने 14 मैचों में 53.25 के औसत से कुल 639 रन बनाए. इस दौरान कोहली ने 2 शतकीय पारियों के साथ 6 अर्धशतक भी लगाए.

यहां देखें पूरा वीडियो…

 

यह भी पढ़े: जीत के बाद हार्दिक ने मोहित के आगे झुकाया सिर, तो पूरी टीम ने शुभमन गिल को किया KISS, गुजरात की जीत के जश्न का VIDEO वायरल

Rubin Ahmad

रूबिन अहमद 'क्रिकेट एडिक्टर' ऑनलाइन में सब एडिटर हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय साउथ...