विराट कोहली और गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को माना टेस्ट टीम का सबसे बड़ा मैच विनर, चौंकाने वाला है नाम

Published - 18 Sep 2024, 12:08 PM

Virat Kohli और गौतम गंभीर ने इस खिलाड़ी को माना टेस्ट टीम का सबसे बड़ा मैच विनर, चौंकाने वाला है नाम

बीसीसीआई की तरफ से विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर का इंटरव्यू सामने आया है। इस इंटरव्यू में दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया में अपने सफर के साथ-साथ भारतीय टेस्ट टीम (Indian Test Team) के सफर को लेकर दिल खोलकर बात की है।

इस इंटरव्यू के दौरान दोनों के बीच में काफी अच्छी बॉंडिंग देखने को मिल है। आपको बता दें दोनों ही खिलाड़ी दिल्ली से ही आते हैं।

आईपीएल के एक मैच के दौरान विराट (Virat Kohli) और गंभीर के बीच हुए मतभेद के बाद जब गौतम गंभीर को टीम इंडिया का कोच बनाया तो कई तरह के सवाल खड़े हुए थे। लेकिन इस इंटरव्यू के बाद साफ हो गया है कि दोनों ही साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार नजर आ रहे हैं।

इस दौरान इंटरव्यू में दोनों ने टेस्ट क्रिकेट पर चर्चा की है और बताया है कि भारतीय टीम (Indian Test Team) को टेस्ट में ऊपर पहुंचाने के लिए किसका सबसे अहम योगदान रहा है।

भारतीय टेस्ट क्रिकेट पर बोले Virat Kohli

ताजा इंटरव्यू में बात करते हुए विराट कोहली (Virat Kohli) और गौतम गंभीर ने भारतीय टेस्ट टीम को लेकर भी बात की है। भारतीय टीम के टेस्ट में सफर को लेकर दोनों ही खिलाड़ियों ने कई खिलाड़ियों के योगदान को अहम बताया है।

इशांत शर्मा का पर्थ के मैदान पर पर्फॉरमेंस को दोनों ने बेहद ही खास माना है। इसी के साथ बाकि अन्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मौहम्मद शमी के योगदान को भी बहुत अहम बताया है। बुमराह के बारे में बात करते हुए विराट के कहा कि वो सभी फॉर्मेट के गेंदबाज हैं और हर खिलाड़ी इसी लिए अच्छा खेल पा रहा है क्योंकि उसे खेल से प्यार है।

गंभीर ने की Virat Kohli की तारीफ

इस इंटरव्यू के दौरान गौतम गंभीर विराट कोहली (Virat Kohli) की तारीफ करते हुए भी नजर आए। विराट कोहली (Virat Kohli) के टेस्ट प्रदर्शन की तारीफ करते हुए उन्होंने बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के उनके आंकड़ों को याद किया और उनकी सराहना की।

आपको बता दें विराट ने साल 2014/15 में हुई बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी में 86.50 की शानदार औसत के साथ 692 रन बनाए थे। दोनों के बीच का यह इंटरव्यू उन सभी आलोचको के मुंह पर कड़ा तमाचा साबित होगा जो गंभीर के कोच बनाए जाने के बाद से ही कई तरह के सवाल खड़े कर रहे थे।

आईपीएल में Virat Kohli-गंभीर का झगड़ा

गंभीर के कोच बनने के बाद दोनों के बीच रिश्तों में काफी सुधार आया है। आईपीएल में दो बार दोनों ही खिलाड़ियों के बीच झड़प हो चुकी है। एक टाइम था जब दोनों ही खिलाड़ी के तौर पर खेल रहे थे तभी बीच मैदान में भिड़ंत हो गई। इसके बाद जब गंभीर लखनऊ के कोच बने थे उस समय भी दोनों के बीच मैदान पर नवीन उल हक के साथ हुए विवाद को लेकर काफी गर्मा गर्मी देखने को मिली थी।

यह भी पढ़ें - संन्यास से वापसी करने वालों पर भड़के रोहित शर्मा, इन दिग्गजों पर कसा तंज, बोले- रिटायरमेंट का मजाक बना दिया है

Tagged:

test cricket Gautam Gambhir Virat Kohli
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.