"CSK के साथ खेलना...", RCB से तंग आ गए हैं विराट कोहली, खुद CSK को इस मामले में माना बेस्ट, बयान से मची खलबली

Published - 20 Apr 2023, 08:45 AM

"CSK के साथ खेलना...", RCB से तंग आ गए हैं विराट कोहली, खुद CSK को इस मामले में माना बेस्ट, बयान से...

Virat Kohli: विराट कोहली इंडियन प्रीमियर लीग के 16 वें सीजन में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. कोहली 5 मैचों में 55 की औसत और 147.65 की स्ट्राइक रेट से 220 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक लगाए हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 82 रहा है जो उन्होंने सीजन के पहले ही मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था. कोहली के फॉर्म में वापस आने से उनके फैंस काफी खुश हैं. इसी बीच कोहली ने एक इंटरव्यू के दौरान अपनी फेवरेट टीम का नाम बताया है जिसके कई तरह के कयास लगने शुरु हो गए हैं.

विराट की फेवरेट टीम कौन सी है?

इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) से ये पूछा गया कि IPL के दौरान वे किस टीम के खिलाफ खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. इसके जवाब में विराट ने कहा, 'मुझे चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलना बहुत पसंद है. इसकी वजह है टीम की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.' कोहली के इस बयान ने सीएसके फैंस का हौसला बढ़ा दिया है और फैंस कोहली के बयान को ट्वीटर पर ट्रेंड करा रहे हैं.

क्या आरसीबी छोड़ रहे कोहली?

विराट कोहली (Virat Kohli) IPL के पहले सीजन से ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से जुड़े हुए हैं. लंबे समय तक टीम के कप्तान भी रहे हैं. RCB की फैन फॉलोइंग सोशल मीडिया पर किसी भी दूसरी टीम से कहीं ज्यादा है और इसकी वजह भी कोहली ही हैं. खिताब न जीत पाने के बावजूद RCB फैंस अपनी टीम के साथ चट्टान की तरह जुड़े हैं. ऐसे में कोहली का ये कहना कि वे चेन्नई के खिलाफ इसलिए खेलना पंसद करते हैं क्योंकि उनकी फैन बेस ज्यादा है, कहीं इस बात का इशारा तो नहीं की कोहली (Virat Kohli) बैंगलोर की टीम की तरफ से खेलते खेलते बोझिल हो गए हैं और चेन्नई की टीम में जाना चाहते हैं.

IPL इतिहास की सबसे बड़ी डील होगी

वैसे ये सिर्फ कयास भर है कि कोहली (Virat Kohli) बैंगलोर की जगह चेन्नई या किसी और टीम से खेलना चाहते हैं. कोहली दर्जनों बार बैंगलोर को लेकर अपनी प्रतिबद्धता भी जता चुके हैं. कोहली ने कभी किसी और टीम की तरफ जाने की कोशिश भी नहीं की लेकिन अगर कोहली भविष्य में बैंगलोर की जगह किसी और टीम की तरफ से खेलने का फैसला करते हैं तो कोहली की डील IPL इतिहास की सबसे बड़ी डील साबित होगी.

ये भी पढ़ें- फैंस के लिए बुरी खबर, अब IPL 2023 में खेलते नजर नहीं आएंगे एमएस धोनी! CSK ने तस्वीर शेयर कर खुद किया बड़ा खुलासा

Tagged:

Virat Kohli RCB IPL 2023 csk