"शराब पीने के बाद तो मैं...", नशे में धुत्त होकर विराट कोहली ने कई बार की यह शर्मनाक हरकत, खुद किया चौंकाने वाला खुलासा
Published - 29 Mar 2023, 05:02 AM

Table of Contents
रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) न सिर्फ अपनी बल्लेबाज़ी से बल्कि अपनी फिटनेस को लेकर भी सुर्खियां बिखेरते रहते हैं. विराट अपनी फिटनेस से क्रिकेट फैंस के अलावा पूरे देश की युवा पीढ़ी के लिए मिसाल बन चुके हैं. गौरतलब है कि अपनी फिटनेस को बरकरार रखने के लिए कोहली दिन रात मौदान पर पसीना बहाते हैं. इसलिए उन्होंने क्रिकेट की दुनिया में एक अलग ही नाम कमाया है. बहरहाल विराट कोहली ने हाल ही में अपनी ज़िंदगी का पुराना किस्सा सुनाया जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है.
शराब पीने में उस्ताद थें विराट
दरअसल विराट (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा हाल ही में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर का हिस्सा बने थें. जहां पर उन्होंने रैपिड राउंड में शामिल होकर अपने पुराने दिनो को याद किया और मशहुर किस्सा सुनाया. बता दें कि विराट और अनुष्का से पुछा गया कि सबसे ज्यादा डांस फ्लोर पर आग कौन लगाता है? इस सवाल के जवाब में अनुष्का ने विराट की तरफ इशारा किया जिसके बाद कोहली ने अपने पुराने किस्से को मज़ेदार अंदाज़ में सुनाया.
किसी की परवाह नहीं करता था- विराट
विराट (Virat Kohli) ने बात करते हुए कहा “मैं अब ड्रिंक नहीं करता हूं. लेकिन पहले के दिनों में अगर मैं दो ड्रिंक लेकर डांस फ्लोर पर छा जाता था. मैं पीने के बाद किसी की भी परवाह नहीं करता था. हालांकि अब मैं नहीं पीता हूं. ये पुराने दिनें की बात है". विराट कोहली का ये किस्सा सुन उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. बता दें कि विराट और अनुष्का हाल ही में इंडियन स्पोर्ट्स ऑनर का हिस्सा बने थें जहां उन्होंने अपने जलवे बिखेरे. दोनों इस इवेंट में कहर ढ़ाते नज़र आए थें.
आरसीबी के लिए रनों की भूख
यह भी पढ़े: महीने भर भूखे-प्यासे रहकर यह 5 खिलाड़ी टीम को जिताने के लिए लगा देते हैं जान, देश के लिए नहीं छोड़ते कोई कसर
Tagged:
anushka sharma Virat Kohli