VIDEO: जमीन पर फेंका बल्ला, आंखों में आए आंसू, 49वें ODI शतक से चूकने पर विराट कोहली का टूटा दिल
Published - 02 Nov 2023, 11:42 AM

Table of Contents
Virat Kohli: विश्व कप 2023 का मैच नंबर 33 भारत बनाम श्रीलंका के बीच खेला गया. मैच मुंबई के ऐतिहासिक मैदान वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. शानदार फॉर्म में चल रही टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मेन इन ब्लू ने श्रीलंका के खिलाफ बेहतरीन खेल का मुज़ायरा पेश करते हुए लंका के गेंदबाज़ों का धागा खोल दिया. विराट कोहली (Virat Kohli)भारत की पारी के मुख्य बल्लेबाज़ रहें, जो अपने वनडे करियर का 49वां शतक बनाने से चूक गए. शतक से चूकने के बाद विराट का दिल टूट गया.
Virat Kohli 49वें शतक से चूक गए
विराट कोहली (Virat Kohli)इस मैच में अपने वनडे करियर का 49वां शतक मुंबई के ऐतिहासिक मैदान पर पूरा नहीं कर पाए. वह 88 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि विराट के आउट होने के बाद फैंस का दिल बुरी चरह टूट गया. उन्होंने इस मैच में 94 गेंद में 88 रनों की पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 11 चौका अपने नाम किया.
हालांकि तेज़ गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका ने उन्हें सोलो गेंद डालकर कैच आउट कर दिया. विराट के आउट होने के बाद स्टेडियम में सन्नाटा छा गया था. वहीं पवेलियन की राह लौटते हुए विराट के हाथों से बल्ला भी छूट गया जिससे उनकी हताशा का अंदाजा लगाया जा सकता था.
https://twitter.com/Virat_183_/status/1720037873469231414
भारत ने जल्द खोया था पहला विकेट
189 रनों की साझेदारी
रोहित शर्मा के जल्द आउट होने के बाद विराट कोहली और शुभमन गिल ने भारत की पारी को संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 189 रनों की साझेदारी निभाई. शुभमन ने भी 92 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी में 2 छक्का और 11 चौका शामिल था. वह भी अपने शतक से चूंक गए. हालांकि भारत के लिए दोनों ने मुश्किल समय में अहम पारी खेली.
यह भी पढ़ें: डी कॉक या मार्कम से नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से डरी बैठी हैं टीम इंडिया, अकेले दम पर कर सकता भारत को वर्ल्ड कप से बाहर
यह भी पढ़ें: 1983 से लेकर 2013 तक…टीम इंडिया के लिए लकी साबित हुए विदेशी कोच, 5 बार ICC की ट्रॉफी पर भारत ने जमाया कब्ज़ा