VIDEO: सूर्या की तूफानी पारी के कायल हुए विराट, फिर गले मिलकर दी शाबाशी तो सचिन- रोहित समेत सभी ने बजाई तालियां

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
VIDEO: सूर्या की तूफानी पारी के कायल हुए विराट, फिर गले मिलकर दी शाबाशी तो सचिन- रोहित समेत सभी ने बजाई तालियां

आईपीएल 2023 का 54वां मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मुंबई की टीम ने इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर आरसीबी के खिलाफ 6 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 199 रन बनाए और मुंबई को 200 रन का टारगेट दिया। 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने 17वें ओवर में जीत हासिल कर ली. मुंबई की इस जीत में सूर्यकुमार यादव का अहम योगदान रहा है. इस मैच में उन्होंने उग्र रूप धारण कर तूफानी बल्लेबाजी की। उनकी तूफानी पारी को देखकर क्रिकेट के दो दिग्गज विराट कोहली और सचिन उनके मुरीद हो गए। उनके वीडियो भी वायरल हुए हैं।

दोनों दिग्गज सूर्या की पारी से खुश नजर आए

दरअसल, मुंबई इंडियंस की इस बड़ी जीत में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. सूर्य ने मैच लगभग जीत ही लिया था, लेकिन वह 83 रन के निजी स्कोर पर कुछ रन पहले ही आउट हो गए। उन्होंने 35 गेंदों की अपनी पारी में 7 चौके और 6 छक्के लगाए। विराट कोहली ने भी सूर्या की शानदार पारी पर खुशी जाहिर की। सूर्य के आउट होने के बाद विराट कोहली उनकी तारीफ करते नजर आए।
कोहली ने हाथ मिलाते हुए सूर्या की पीठ थपथपाई। इस दौरान मुंबई इंडियंस के मेंटर सचिन तेंदुलकर भी सूर्या की पारी देखकर काफी खुश नजर आए। जब सूर्यकुमार पवेलियन लौटे तो सचिन तेंदुलकर से लेकर अन्य सभी ने उनकी मैच जिताने की उपलब्धि की सराहना की। इसका वीडियो भी नीचे देखा जा सकता है।

यहां देखें वायरल वीडियो

मुंबई इंडियंस को मिला सूर्या की तूफानी फॉर्म का फायदा

आप जानते ही हैं कि सूर्यकुमार यादव इस समय टी20 क्रिकेट के नंबर 1 खिलाड़ी हैं। आईपीएल के मौजूदा सत्र के पहले तीन मैचों में फ्लॉप होने के बाद सूर्या ने एक बार फिर अपने तेजतर्रार फॉर्म में दिखकर दिखा दिया है कि क्यों वह टी20 में नंबर एक खिलाड़ी हैं। आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस सूर्या की जबरदस्त फॉर्म का पूरा फायदा उठा रही है।
इसके अलावा MI vs RCB मैच की बात करें तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिहाज से काफी अहम था. मुंबई ने इस मैच को न सिर्फ 16.3 ओवर में जीत लिया बल्कि अपने नेट रनरेट में भी काफी सुधार किया। अब मुंबई 12 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में सीधे तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।