New Update
Virat Kohli : 4 मई को आरसीबी बनाम जीटी के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में जीटी पहले बल्लेबाजी कर रही थी. हालांसि उम्मीद के मुताबिक जीटी को अच्छी शुरुआत नहीं मिली. सलामी बल्लेबाज़ शुभमन गिल के अलावा अन्य टॉप ऑर्डर बल्लेबाज़ों ने भी निराश किया. हालांकि पहली पारी में विराट कोहली ने शाहरुख खान को रन आउट कर दिया, उन्होंने पलक झपकते ही शाहरुख को आउट कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अब उनका थ्रो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
Virat Kohli का शानदार थ्रो
- इस मैच में जीटी को खराब शुरुआत मिली. हालांकि जीटी की ओर से शाहरुख खान ने मोर्चा संभाला और वे 5 छक्का और 1 चौका मारकर बल्लेबाज़ी कर रहे थे.
- इस दौरान 12.1 ओवर में विजय कुमार विषक ने क्रीज पर बल्लेबाज़ कर रहे राहुल तेवतिया को गेंद डाली और उन्होंने भी डिफेंस करते हुए हल्के हाथ से खेला.
- लेकिन नॉन स्ट्राइक रेट पर बल्लेबाज़ी कर रहे शाहरुख खान सिंगल लेना चाहते थे. लेकिन उन्हें तेवतिया ने वापिस भेजने की कोशिश की.
- लेकिन विराट कोहली ने अपनी तेज़ रफतार थ्रो से शाहरुख को रन आउट कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. शाहरुख के आउट होने के बाद आरसीबी के सभी खिलाड़ी कोहली की धमाकेदार फील्डिंग की तारीफ करते हुए देखे गए.
यहां देखें वीडियो
𝘾𝙝𝙚𝙚𝙩𝙚 𝙠𝙞 𝙘𝙝𝙖𝙖𝙡, 𝘽𝙖𝙖𝙯 𝙠𝙞 𝙣𝙖𝙯𝙖𝙧, 𝘼𝙪𝙧 𝙆𝙤𝙝𝙡𝙞 𝙠𝙚 𝙩𝙝𝙧𝙤𝙬 𝙥𝙖𝙧 𝙨𝙖𝙣𝙙𝙚𝙝 𝙣𝙖𝙝𝙞 𝙠𝙖𝙧𝙩𝙚 😌#RCBvGT #TATAIPL #IPLonJioCinema #ViratKohli pic.twitter.com/xNhbIBu9Yw
— JioCinema (@JioCinema) May 4, 2024
जीटी की खराब शुरुआत
- पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी जीटी की ओर से ऋद्धिमान साहा ने 7 गेंद में 1 रन बनाए. जबकि शुभमन गिल भी 2 रन बनाकर आउट हुए. इसके अलावा नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे साई सुदर्शन ने भी 14 गेंद में 6 रन बनाए.
- वहीं शाहरुख खान ने 24 गेंद में 37 रनों की पारी खेली और रन आउट हो गए. जीटी को इस मैच में खराब शुरुआत मिली और आरसीबी के गेंदबाज़ों ने इस मैच में अपना शिकंजा बनाए रखा और यही वजह रही कि जीटी इस मैच में 147 रन ही बना सकी.
ये भी पढ़ें: IPL 2024 के बीच टीम इंडिया को लगा झटका, टेस्ट रैंकिंग में दुश्मन टीम ने दिया गहरा जख्म, फाइनल से हो सकती है छुट्टी!