भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) रन ना बनाने को लेकर आलोचकों के निशाने पर हैं. विराट कोहली का बल्ला काफी लंबे समय से शांत है. कोहली अपने बल्ले से बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हुए है.वही दूसरी और विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अनबन की खबरें आ रही थी. जिसको लेकर भारत के पूर्व खिलाड़ी नें इस मामले पर अपनी राय रखी है.
रोहित की कप्तानी में 'इंडिया' के लिए रन बनाएंगे विराट
महान पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली का समर्थन किया और उनसे उम्मीद की कि वह जल्द ही रनों के बीच वापस आ जाएंगे, भले ही वह रोहित शर्मा या किसी अन्य कप्तान के अधीन खेलें. एकदिवसीय कप्तानी से बाहर होने के बाद कोहली के मैदान में शामिल होने, उनकी बॉडी लैंग्वेज आदि को लेकर कई तरह के कयास लगाए जाने लगे.
"सुनील गावस्कर ने कॉमेंट्री के दौरान कहा कि आज कोहली को रन नहीं मिले, लेकिन वह रन बनाएंगे, चाहे वह रोहित शर्मा के तहत खेल रहे हों या किसी और के, वह भारत के लिए रन बनाएंगे".
'विराट-रोहित के बीच अनबन की खबरों को किया खारिज'
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली और कप्तानी की अनबन की खबरों को खारिज किया है. उन्होंने पहले मैच में रोहित को कप्तानी में पूरा सपोट किया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच ऐसा कुछ नहीं हैं.
“रोहित को कोहली का साथ क्यों नहीं मिल रहा होगा? वे भारत के लिए खेल रहे हैं। दो खिलाड़ियों के बीच मेल न खाने की ये सभी बातें हमेशा अटकलें होती हैं। आप इस तरह की अटकलों के बारे में भी परेशान नहीं होंगे, क्योंकि आप खुद जानते हैं कि क्या सच है। वास्तव में कुछ भी नहीं है. “अक्सर अटकलें लगाई जाती हैं कि कप्तान जो अब टीम में एक खिलाड़ी है, वो नहीं चाहेगा कि नया कप्तान सफल हो। ये बकवास है। क्योंकि अगर वो रन नहीं बनाता है या कोई गेंदबाज विकेट नहीं लेता है तो वो टीम से बाहर हो जाएगा.”