VIDEO: विराट कोहली को आउट कराने के बाद रहाणे ने मांगी माफी, गुस्से में नजर आयें कप्तान
Published - 17 Dec 2020, 11:32 AM

Table of Contents
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है। मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले टॉस जीत और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन रहाणे की गलती की वजह से वह रन आउट हो गए।
रहाणे की गलती की वजह से आउट हुए विराट कोहली
भारतीय क्रिकेट टीम ने मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए खराब शुरुआत की। टीम के ओपनर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ जल्दी आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं मयंक और पुजारा का प्रदर्शन भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं था। टीम के कप्तान कोहली का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।
हालांकि मैच में कोहली रन आउट हो गए, मैच में कोहली को हेजलवुड और नाथन लियोन ने रन आउट किया। मैच में कोहली के आउट होने की वजह की बात करें तो रहाणे की गलती की वजह से कोहली को अपना विकेट गंवाना पड़ा। इसके बाद कोहली काफी निराश दिख रहे थे।
GOT HIM! A huge mix-up and Kohli departs for 74. #AUSvIND
? Watch #AUSvIND Test on Fox Cricket or Kayo: https://t.co/WkUnotJdEQ
? Live blog: https://t.co/eE9bVDqltN
?Match Centre: https://t.co/Vp5FiCPhTj pic.twitter.com/dynCrtCAOW
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 17, 2020
रहाणे ने आउट कराने के बाद मांगी माफी
दरअसल मैच के पहले दिन के खेल के पहले दिन 77वें ओवर की आखिरी गेंद पर रहाणे स्ट्राइक पर थे, जबकि रहाणे नॉट स्ट्राइक पर खड़े थे। रहाणे ने शॉट खेला और कोहली को रन भागने के लिए बुलाया कोहली ने क्रीज छोड़ दिया, लेकिन वह आउट हो गए।
विराट कोहली के आउट होने के बाद रहाणे ने तुरंत हाथ उठाकर अपने गलती के लिए खेद जताया। हालांकि कोहली काफी दुखी दिखे और उन्होंने वापस पवेलियन लौटते हुए अपना हाथ के दस्ताने फेक दिए। कोहली मैच में 74 रन बनाकर आउट हुए।
VIRAT GONE‼️ Huge blow ☝️ Breakthrough for the Aussies ?
? Watch #AUSvIND Test on Fox Cricket or Kayo: https://t.co/WkUnotJdEQ
? Live blog: https://t.co/eE9bVDqltN
?Match Centre: https://t.co/Vp5FiCPhTj pic.twitter.com/0FGL9tRUUC
— Fox Cricket (@FoxCricket) December 17, 2020
भारत का टॉप ऑर्डर हुआ फेल
पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारतीय टीम के बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर नजर डाले तो भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप ऑर्डर बहुत ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। पृथ्वी मैच में शून्य पर आउट हुए जबकि मयंक अग्रवाल 17 रन वापस पवेलियन लौटे।
पुजारा से मैच में संतोषजनक प्रदर्शन देखने को मिला, उन्होंने मैच में 43 रन बनाए। पुजारा ने कोहली के साथ भारत को 100 रनों का आंकड़ा पार करवाया। वहीं कोहली भी मैच में 74 रन बनाकर आउट हुए।