बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2020-21 क्रिकेट के इतिहास की सबसे आईकॉनिक टेस्ट सीरीज में से एक है। इस सीरीज में घटी घटनाओं के किस्से और उनकी इन्साइड स्टोरी भी उनकी रोमांचक है। हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म वूट पर इस ऐतिहासिक सीरीज पर आधारित डाक्यूमेंट्री रिलीज की गई है, जिसके एक एपिसोड में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने एडिलेड टेस्ट मैच के दौरान हुए विराट कोहली (Virat Kohli) के रनआउट को लेकर किस्सा सुनाया है।
Virat Kohli का रन आउट बना मैच का टर्निंग पॉइंट
दरअसल, एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया के तत्कालीन कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) 74 रन पर ऑल आउट हो गए थे। ये मैच का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ, क्योंकि शानदार लय में बल्लेबाजी कर रहे विराट के आउट होने पर भारतीय टीम 188/4 से सिर्फ 244 पर ऑल आउट हो गई थी। खुद टिम पेन ने भी बंदों में था दम के एक एपिसोड में माना की विराट कोहली (Virat Kohli) का आउट होना उनकी टीम के लिए राहत की बात थी। उन्होंने कहा,
"मुझे ये स्वीकार करना होगा कि जब विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे वो शानदार लय में थे। विराट आउट हो जाएंगे ऐसा बिल्कुल भी नहीं लग रहा था। इस समय मुझे लग रहा था कि हम मुश्किल में फंस गए हैं। कुछ देर तक मेरा हाल बेहाल था क्योंकि दूसरे छोर से रहाणे भी अपनी लय में आ रहे थे।"
"Virat Kohli का आउट हो जाना हमारे लिए गिफ्ट जैसा था" - टिम पेन
एडिलेड टेस्ट मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने चेतेश्वर पुजारा और फिर अजिंक्य रहाणे के साथ साझेदारी की थी। ऐसा लग रहा था मानो विराट ने क्रीज पर खूंटा गाड़ लिया है और वे आउट ही नहीं होंगे। लेकिन जब किंग कोहली 74 रनों के निजी स्कोर पर थे तो उनके और रहाणे के तालमेल में गड़बड़ हुई, जिसके चलते कोहली रन आउट हो गए। टिम पेन ने कहा कि विराट का आउट हो जाना उनके लिए एक गिफ्ट की तरह था। उन्होंने कहा,
"विराट कोहली रुकने का नाम नहीं ले रहे थे, शुक्र है अजिंक्य रहाणे ने उन्हें आउट करवा दिया। जब्तक वे बल्लेबाजी कर रहे थे हमें लग रहा था हम खेल से बाहर हो गए हैं। हम एक भी मौका नहीं बना पा रहे थे। लेकिन जब वे आउट हुए तो वे सच मुच एक गिफ्ट की तरह था। वो भारत के बेस्ट खिलाड़ी है और आसानी से रन बना रहे थे।"