रन मशीन विराट कोहली (Virat Kohli) का शुमार भारत के सबसे सफल बल्लेबाज़ों में होता है. उन्होंने हाल ही में सबसे तेज़ 25000 हज़ार रन बनाने का रिकार्ड भी अपने नाम किया था. विराट कोहली ने टेस्ट में 27 शतक और वनडे में 46 शतक जड़कर साबित कर दिया कि आखिर उन्हें रन मशीन कोहली क्यों कहा जाता है. उन्होंने कई सालों तक भारतीय टीम की कमान संभाली लेकिन बाद में उन्होंने सभी फॉर्मेट से इस्तीफा दे दिया. किंग कोहली की कप्तानी में कई क्रिकेटर सुपरस्टार भी बने तो कई खिलाड़ियों का करियर भी बर्बाद हो गया. आज के लेख में हम बात करने जा रहे हैं ऐसा ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जिनका करियर विराट ने बर्बाद कर दिया.
युवराज सिंह (Yuvraj Singh)
टीम इंडिया के पूर्व स्टार खिलाड़ी युवराज सिंह आज किसी परिचय को मोहताज नहीं हैं. साल 2011 में उन्होंने विश्व-कप में अहम भूमिका निभाई थी. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझते हुए युवराज सिंह ने भारत को विश्व कप जितवाया था. वह विश्व कप में प्लेयर ऑफ द सीरीज़ बने थे. हालांकि साल 2014 में खेले गए टी-20 फाइनल मुकाबले में उन्होंने बेहद धीमी पारी खेली और 21 बॉल पर 11 रन बनाए जिसके कारण वह टीम इंडिया को मैच गवांना पड़ा. इसके बाद कोहली ने उन्हें मौका नहीं दिया और उन्होंने साल 2021 में संन्यास की घोषणा कर दी.
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir)
टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ गौतम गंभीर ने भारत के लिए कई महत्वपूर्ण पारियां खेली है उनका शुमार भारत के टॉप सलामी बल्लेबाज़ो की श्रेणी में आता है. हर कोई जानता है कि एक बार विराट और गंभीर की आईपीएल में एक मैच के दौरान जुबानी जंग हो गई थी. वहीं शिखर धवन और रोहित शर्मा को बतौर सलामी बलेलबाज़ कई मौके मिले जबकि आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद भी गौतम को टीम इंडिया में जगह नही मिल पाई.
सुरेश रैना (Suresh raina)
इस लिस्ट में सुरेश रैना का नाम तीसरे नंबर पर आता है. रैना भी साल 2011 और साल 2015 कि विश्व कप टीम का हिस्सा थें. साल 2011 में हुए विश्व कप में रैना ने भी कई मैच में अहम पारी खेली थी. धोनी की कप्तानी में रैना ने अपने करियर में खूब रन बरसाए. बता दें कि साल 2015 के बाद रैना को टीम में काफी कम मौके मिलने लगे. वहीं 15 अगस्त साल 2020 को एमएस धोनी के संन्यास के बाद उन्होंने भी क्रिकेट को सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया.
राहुल चाहर (Rahul Chahar)
कभी आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले राहुल चाहर का भी इस लिस्ट में नाम आता है. चाहर को साल 2021 टी-20 विश्व-कप के लिए चूना गया था. बता दें कि चाहर ने भारत की ओर से एक वनडे मैच में 3 विकेट हासिल किए थें और अब तक भारत के लिए खेले गए 6 टी-20 मुकाबले में 7 विकेट हासिल कर चुके हैं , लेकिन इसके बावजूद राहुल चाहर को भारतीय टीम में काफी कम मौके मिले हैं. बहरहाल आने वाले दिनों मे चाहर टीम इंडिया के लिए कम बैक कर सकते हैं.
टी नटराजन (T Natrajan)
भारतीय टीम के घातक बल्लेबाज़ टी नटराजन ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाई थी. उन्हें साल 2021 में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में एक मैच में मौका मिला. उन्होंने इस मैच मे तीन विकेट भी झटके इसके अलावा 2 वनडे मैच में तीन विकेट भी लिए वहीं 4 टी-20 मैच में 7 विकेट को अपने नाम किया. इस दौरान नटराजन का इकॉनमी रेट भी काफी अच्छा रहा इसके बावजूद उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया.
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा नहीं बल्कि इस युवा खिलाड़ी के फुर्तीलेपन ने बचाई मुंबई की लाज, दिल्ली के खिलाफ बना जीत का असली हीरो