VIDEO: देशभक्ति में रंगी टीम इंडिया, विराट-रोहित ने गाया वंदे मातरम, वानखेड़े में रोंगटे खड़े कर देने वाला लम्हा

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Rohit Sharma and Team India sang Vande Mataram song at Wankhede Stadium watch video here

Virat Kohli: बारबाडोस में भारत का परचम लहराने के बाद भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया था. 4 जुलाई को भारतीय टीम वेस्टइंडीज़ से नई दिल्ली पहुंची. दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मीटिंग कर टीम इंडिया शाम में मुंबई पहुंची.

मुंबई में विजयी जुलूस का आयोजन किया गया था, जिसमें लाखों फैंस ने हिस्सा लिया. भारतीय खिलाड़ियों का उत्साह वानखेड़े स्टेडियम में भी देखनो को मिला, जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से लेकर विराट कोहली (Virat Kohli) के अलावा सभी खिलाड़ियों ने एक साथ वंदे मातरम गीत गाया, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Rohit Sharma और Virat Kohli का उत्साह

  • भारतीय टीम ने मुंबई में अपना विजयी जुलूस निकाला था, जिसमें लाखों फैंस ने हिस्सा लिया. भारतीय टीम बस में सवार होकर नरीमन प्वॉइंट्स से वानखेड़े स्टेडियम पहुंची.
  • इस दौरान टीम ने सभी दर्शकों का अभिवादन स्वीकार भी किया. वानखेड़े स्टेडियम पहुंचने के बाद भारतीय टीम का जोश दोगुना हो गया. रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा टीम के सभी खिलाड़ियों ने वंदे मातरम गीत गाते हुए मैदान के चक्कर लगाए.
  • खिलाड़ियों के अलावा हज़ारों फैंस भी भारतीय टीम के साथ वंदे मातरम गीत गाते हुए नज़र आए. ये रोंगटे खड़े कर देने वाला खूबसूरत वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यहां देखें वीडियो-

बीसीसीआई का दमदार आयोजन

  • 4 जुलाई को वेस्टइंडीज़ से भारत में कदम रखने के बाद भारतीय टीम पूरा दिन सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय रही. नई दिल्ली उतरते के साथ ही भारतीय टीम ने पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
  • इसके बाद टीम शाम को मुंबई पहुंची, जहां उनके स्वागत के लिए लाखों फैंस मरीन ड्राइव पर मौजूद थे. फैंस भारतीय टीम के साथ वानखेड़े स्टेडियम भी पहुंचे. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के स्वागत के लिए शानदार आयोजन किया था. बोर्ड ने इस दौरान भारतीय टीम को विश्व विजेता बनने पर 125 करोड़ रुपये भी दिए.

17 साल बाद आई ट्रॉफी

  • भारत ने आखिरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब साल 2007 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था.
  • ऐसे में 17 सालों का टी-20 विश्व कप का सूखा झेल रही टीम इंडिया ने 29 जून 2024 को साउथ अफ्रीका को हराकर अपना दूसरा खिताब हासिल किया था. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.

ये भी पढ़ें: टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल खेलने वाला अब नहीं खेल पाएगा 1 भी मैच, हार्दिक पंड्या अपनी कप्तानी में करेंगे बाहर

Virat Kohli team india Rohit Sharma T20 World Cup 2024