T20 World Cup 2024: भारतीय खिलाड़ी फिलहाल आईपीएल 2024 में व्यस्त हैं. लेकिन आईपीएल के बाद भारतीय खिलाड़ियों की नजर आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर होगी, जो 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. जून में होने वाला यह टूर्नामेंट टीम इंडिया के लिए बेहद खास है क्योंकि भारत ने पिछले 11 साल से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.
दूसरा ये कि टूर्नामेंट के बाद भारत के तीन दिग्गज खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह सकते हैं. अधिक संभावना है कि यह शायद ही कभी इस प्रारूप में दोबारा दिखाई देंगे. इसलिए आईसीसी का यह टूर्नामेंट भारत के लिए बेहद खास है. आइए आपको बताते हैं कौन हैं ये तीन खिलाड़ी.
T20 World Cup 2024 के बाद ये 3 भारतीय खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास!
रोहित शर्मा
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. आपको बता दें कि पिछले साल रोहित ने इस फॉर्मेट का एक भी मैच नहीं खेला था. लेकिन 14 महीने के अंतराल के बाद, उन्होंने अफगानिस्तान श्रृंखला में वापसी की, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि वह टूर्नामेंट खेलेंगे और कप्तानी करेंगे.
लेकिन जब वह नहीं खेले तो कयास लगाए जाने लगे कि वह नहीं खेलेंगे और उनकी जगह युवाओं को मौका मिलेगा. पर कयासों पर विराम लग गया. अब 2024 वर्ल्ड कप के बाद वह टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे.
अगर हिटमैन के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो. रोहित शर्मा ने अब तक 151 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जो दुनिया में किसी से भी ज्यादा हैं. इन मैचों में उन्होंने 31 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से 3974 रन बनाए हैं. 5 शतक भी लगाए हैं.
विराट कोहली
रोहित शर्मा के अलावा विराट कोहली भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. मालूम हो कि रोहित की तरह विराट ने भी यह फॉर्मेट नहीं खेला. ऐसी अटकलें थीं कि वह भी इस मेगा इवेंट के लिए टीम का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन अफगानिस्तान सीरीज में विराट भी रोहित के साथ खेले, इससे साफ हो गया कि वह खेलने वाले हैं.
लेकिन अब पूरी संभावना है कि वह आईसीसी टूर्नामेंट के बाद संन्यास ले लेंगे. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए अब तक 117 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 51 की औसत और 139 की स्ट्राइक रेट से कुल 2922 रन बनाए हैं. इस दौरान औसत प्रदर्शन 121 रन का है. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 1 शतक लगाया है.
मोहम्मद शमी
रोहित शर्मा और विराट कोहली के अलावा मोहम्मद शमी के भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के बाद संन्यास लेने की संभावना है. बता दें कि विराट और रोहित अभी भी टी20 फॉर्मेट में वापसी कर चुके हैं. लेकिन शमी ने 2022 वर्ल्ड कप के बाद से इस फॉर्मेट का एक भी मैच नहीं खेला है. मालूम हो कि फिलहाल वह चोटिल हैं, जिसके चलते वह आईपीएल नहीं खेल पाएंगे.
फिर उनके जून में होने वाले आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने पर भी संशय है. अधिक संभावना है कि वह टूर्नामेंट में नहीं होंगे. ऐसी संभावना है कि वह टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. आपको बता दें कि शमी ने भारत के लिए अब तक 23 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 8 की इकोनॉमी और 29 की औसत से कुल 24 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ 15 रन देखना और 3 विकेट लेना है.
इस वजह से भी छोड़ सकते हैं ये टी20 फॉर्मेट
टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024)के बाद इन खिलाड़ियों के संन्यास लेने की भी संभावना है इसलिए भी है क्योंकि कई युवा इनकी वजह से टीम में जगह नहीं बना पा रहे हैं. गौरतलब हो कि पिछले कुछ समय से ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है.
इन खिलाड़ियों को भविष्य में भारत का स्टार खिलाड़ी माना जा रहा है. लेकिन इसके बावजूद सीनियर खिलाड़ियों की वजह से उन्हें टी20 में मौके नहीं मिल रहे हैं. ऐसे में वे युवाओं को मौका देने के लिए अपनी जगह छोड़ सकते हैं.
ये भी पढ़े: PBKS vs DC: IPL के नए घर में भिड़ेंगे दिल्ली-पंजाब, जानिए पिच-मौसम का हाल और कौन किस पर पड़ेगा भारी