विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी में है ये 3 बड़े अंतर, जो बनाती है उन्हें खास

author-image
Sonam Gupta
New Update
ये हैं विश्व क्रिकेट के टॉप 8 टीमों के कप्तान और उपकप्तान, इनमें से कौन सी जोड़ी है सबसे बेहतर

Virat Kohli और रोहित शर्मा आज की तारीख में भारतीय टीम के दो सितारे हैं, जिन्होंने टीम इंडिया की चमक को बढ़ाते हैं। ये दोनों ही भारतीय टीम के दो स्तंभ हैं, जो टीम को मजबूती देते हैं। हिटमैन ओपनिंग करते हैं, तो वहीं Virat Kohli भी टॉप ऑर्डर में ही खेलते हैं।

मगर इन दोनों खिलाड़ियों में इतना अंतर है, जिसे कोई भी नोटिस कर सकता है। मगर आखिर में दोनों का उद्देश्य अपनी टीम के लिए मैच विनिंग प्रदर्शन करना ही होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों खिलाड़ियों में क्या अंतर है? तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको इन दोनों खिलाड़ियों के बीच के 3 बड़े अंतर बताते हैं, जो दोनों को एक-दूसरे से बनाते हैं बिलकुल अलग।

            Virat Kohli और रोहित के बीच हैं 3 बड़े अंतर

1- आक्रामक हैं कोहली, तो कैप्टन कूल हैं रोहित

sharma and kohli

Virat Kohli की पहचान हमेशा से ही एक आक्रामक कप्तान के रूप में की जाती है। मैदान पर यदि कोई खिलाड़ी कैच छोड़ दे या खराब फील्डिंग करें तो विराट को उसके ऊपर चिल्लाते और गुस्सा करते बड़ी ही आसानी का साथ देखा जा सकता है। अपने गेंदबाजों के खराब प्रदर्शन पर भी वह अपना गुस्सा नहीं छिपा पाते।

रोहित इस मामले में एकदम अलग है। उनको मैदान पर बहुत ही रिलैक्स और कूल देखा जा सकता है। स्वंय कई खिलाड़ी भी रोहित की कप्तानी की तारीफ ये बात कह चुके हैं। कोहली अंपायर के फैसलों पर सवाल खड़े कर देते हैं, जबकि रोहित की कप्तानी ऐसा बहुत ही कम देखने को मिलता है।

2- DRS के फैसले लेने में विराट से बेहतर हैं रोहित

publive-image

बतौर कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का अधिकांश मजाक उनके डीआरएस लेने के मामले पर उड़ाया जाता है। ये बात किसी से छिपी नहीं है कि, विराट जब भी डीआरएस लेते हैं तब-तब उनके फैसले हमेशा गलत साबित होते हैं। कई क्रिकेट पंडित तो अपने बयानों में यह तक कह चुके हैं कि कोहली डीआरएस लेने के मामले में कच्चे हैं और इसका खामियाजा टीम को उठाना पड़ता है।

हालांकि, हिटमैन रोहित शर्मा की बात करें तो रोहित यह भी विराट से एक कदम आगे नजर आते हैं। आईपीएल हो या भारतीय टीम रोहित के अधिकांश डीआरएस टीम के हित में जाते हैं और सबसे खास बात वह हमेशा बिना कोई जल्दबाजी दिखाए डीआरएस लेते हैं।

3- विराट बदलते हैं टीम, रोहित नहीं करते ऐसा

Rohit sharma-virat kohli

इन दोनों की कप्तानी करने के स्टाइल में सबसे बड़ा अंतर यह है कि ये दोनों का अपनी-अपनी टीम को लेकर नजरिया एकदम अलग देखने को मिलता है। आईपीएल की बात हो या टीम इंडिया कि, Virat Kohli को लगातार टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव करते देखा जा सकता है। हैरान करने वाली बात तो ये है कि विराट ने अपनी कप्तानी के शुरूआती 37 मुकाबलों में हर बार प्लेइंग इलेवन में चेंज किया था।

वहीं, बात अगर रोहित शर्मा कि करें तो आईपीएल में वह मुंबई इंडियंस के कप्तान है और अपने कार्यकाल में टीम को पांच बार चैंपियन बना चुके हैं। रोहित को चीज सबसे खास बनाती है वो ये है कि वह अपनी टीम पर भरोसा बनाए रखते हैं।

रोहित शर्मा विराट कोहली टीम इंडिया