VIDEO: मोहम्मद शमी ने किया वॉर्नर का काम-तमाम, दहाड़े रोहित-विराट, तो रणवीर सिंह के रिएक्शन ने लूटी महफिल

Published - 19 Nov 2023, 01:49 PM

VIDEO: Mohammed Shami ने किया वॉर्नर का काम-तमाम, दहाड़े रोहित-विराट, तो रणवीर सिंह के रिएक्शन ने लूट...

Mohammed Shami: विश्व कप 2023 (World Cup 2023) का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच मुंबई के वानखेड़े में खेला गया. पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया निर्धारित 50 ओवरों में ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 241 रनों लक्ष्य रखा.

पारी की शुरुआत करने आए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर पहली ही गेंद से काफी आक्रमक नजर आए. मगर कप्तान रोहित शर्मा ने जैसे ही पहले ओवर में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को गेंद थमाई. उन्होंने पहले ही गेंद पर उनका काम तमाम कर दिया. जिसके बाद पूरी टीम की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वॉर्नर के विकेट के बाद सेलिब्रेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शमी ने पहले ओवर में वॉर्नर का किया काम तमाम

Mohammed Shami

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विश्व कप में शानदार लय में चल रहे हैं. उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों के ढेर कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया 240 रनों सिमेट गई. जिसके बाद पूरी उम्मीदें टीम इंडिया के गेंदबाजों से थी.

फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने पहली गेंद पर चौका लगा दिया. उन्होंने आते इंटेशन साफ कर दी थी कि वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करेंगे. लेकिन मोहम्मद शमी ने अपने पहले ओवर की पहली गेंद पर वॉर्नर को आउट कर दिया.

हुआ कुछ था कि शमी की गेंद पर वॉर्नर लेंथ गेंद को छेड़ने गए और गेंद ने बाहरी किनारा लेकर पहली स्लिप में खड़े कोहली की ओर गई. विराट ने अपनी बायीं तरफ कैच लपक लिया. जिसकी वजह से डेविड वॉर्नर को 7 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौटना पड़ा.

कप्तान की खुशी का नहीं रहा कोई ठिकाना

Mohammed Shami

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को 7 रनों पर आउट किया. उसके बाद पूरा स्टेडियम खुशी से उछल पड़ा. क्योंकि टीम इंडिया से लेकर फैंस जानते थे कि यह ब्रैक थ्रू भारत के लिए कितना जरूरी था. इसलिए शमी, विराट और कप्तान रोहित शर्मा से लेकर पूरी टीम ने आक्रामक अंदाज में सिलेब्रेशन किया.

वहीं बॉलीवुड के सुपर स्टार रणवीर सिंह भी अपने आप को नहीं रोक पाए. उन्होंने भी वॉर्नर के विकेट के बाद आक्रोश में सेलिब्रेट करते हुए नजर आए, जिसके बाद यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

यहां देखे वीडियो...

यह भी पढ़े: कप्तानी छोड़ अब इस खेल में हाथ आजमा रहे हैं बाबर आजम, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर खुद किया बड़ा खुलासा

Tagged:

World Cup 2023 IND vs AUS 2023 Mohammed Shami
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.