"आप वो करना चाहते हैं जो आपके बस में होता है", विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, दे डाला ऐसा बयान
Published - 23 Oct 2022, 05:25 AM

Virat Kohli: आईसीसी T20 वर्ल्डकप 2022 में 23 अक्टूबर रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच महा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. जिसके लिए फैंस का उत्साह चरम पर है. दोनों ही टीमें इस बड़े मुकाबले से विश्वकप में अपने सफर की शुरुआत करेंगी.
वहीं भारत-पाक के बीच होने वाले हाई वोल्टेज मैच से पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के साथ अपने रिश्ते का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि आखिर दोनों का क्या गोल है.
Virat Kohli ने रोहित के साथ अपनी केमेस्ट्री का किया खुलासा
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली (Virat Kohli) ने बताया कि आखिर उनकी केमिस्ट्री रोहित शर्मा के साथ कैसी है. उन्होंने खुलासा किया कि दोनों खिलाड़ियों का टीम इंडिया को लेकर एक ही गोल है. साथ ही उन्होंने इस बात का भी खुलासा किया कि जब टीम का माहौल सकारात्मक होता है तो उससे क्या फायदा होता है. रन मशीन विराट कोहली ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा कि,
"हमारे बीच हमेशा यही बात होती है कि हम टीम इंडिया को कैसे बड़े टूर्नामेंट्स में जीत दिला सकते हैं और फिर हमारी प्लानिंग और तैयारी उसी डायरेक्शन में आगे बढ़ती है. जब से मैंने टीम में वापसी की है, तब से टीम का माहौल बहुत अच्छा है. जब टीम में ऐसा पॉजिटिव वातावरण होता है, तो आप टीम के लिए वह सब कुछ करना चाहते हैं, जो भी आपके बस में होता है."
"गेम को लेकर हमारी समझ एक जैसी रही है"
विराट कोहली ने आगे बातचीत करते हुए इस बात का भी ज़िक्र किया कि उनके और रोहित की समझ गेम को लेकर एक जैसी है. साथ ही कोहली ने बताया कि उनके और रोहित के बीच में रिश्ते अच्छे हैं. विराट (Virat Kohli) ने कहा,
"तो गेम को लेकर हमारी समझ और अंडरस्टैडिंग हमेशा एकजैसी रही है। हम हमेशा सभी कमियों को पूरा करने पर ध्यान देते हैं, इससे फर्क नहीं पड़ता कि बड़ी कमी है या फिर छोटी. हम इन कमियों को पूरा करके आगे बढ़ते हैं। हमारे बीच रिश्ते अच्छे हैं और हमारा एक ही गोल है. टीम में सभी रिलैक्स्ड हैं और उन्हें पता है कि वे कॉन्फिडेंट हैं और तैयार हैं. आप दबाव को किस तरह से हैंडल करते हैं बस इससे फर्क पड़ता है. इस तरह के समय में हम बड़े मैचों के लिए ग्रुप को लीड करते हैं. एक बार मूमेंटम सेट हो जाता है, तो सभी को पता होता है कि हम इस मुश्किल से पार पा लेंगे."