आज भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े नाम हैं कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हिटमैन रोहित शर्मा। इन दोनों ही बल्लेबाजों का कद विश्व क्रिकेट में काफी ऊंचा है। ऐसे में जब इंग्लैंड के साथ खेली जा रही T20I सीरीज के निर्णायक मुकाबले में Virat Kohli और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए साथ में मैदान पर उतरे, तो फैंस का उत्साह देखने वाला रहा।
दोनों ही बल्लेबाजों ने कमाल की बल्लेबाजी की और जीत के लिए भारत को मजबूत शुरुआत दी। तो आइए इस आर्टिकल में आपको रोहित और विराट की उन साझेदारियों के बारे में बताते हैं, जिन्हें फैंस ने भरपूर किया इंज्वॉय।
Virat Kohli-रोहित की सर्वश्रेष्ठ 10 साझेदारी
1- भारतीय क्रिकेट टीम और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के बीच 2018 में खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच 246 रनों की एक बड़ी साझेदारी हुई थी। इस मैच में रोहित ने 152 और विराट ने 140 रनों की तूफानी पारी खेली थी। दोनों ने मिलकर 10 छक्के व 36 चौके लगाए थे।
2- 2016 में विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच जिम्बाव्बे ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में 154 रनों की साझेदारी हुई थी। जहां, रोहित ने 101 व विराट ने 82 रनों की पारी खेली थी।
3- 2012 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बीच 172 रनों की साझेदारी हुई थी। जहां, विराट ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ 183 रनों की पारी खेली थी, तो वहीं रोहित ने 68 रन की पारी खेली थी।
4- 2013 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच 186 रनों की कमाल की साझेदारी हुई थी। इस मैच में रोहित ने 141 और विराट ने 100 रनों की धाकड़ पारी खेली थी।
5- 2017 में न्यूजीलैंड के साथ खेली गई सीरीज के तीसरे वनडे मुकाबले में रोहित और विराट के बीच 220 रनों की साझेदारी की थी। इस मैच में हिटमैन ने 147 व विराट ने 113 रनों की कमाल की पारी खेली थी।
6- 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और हिटमैन के बीच 207 रनों की साझेदारी हुई थी। जिसमें विराट ने 91 रन और रोहित ने 171 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। लेकिन ये साझेदारी भारत को जीत नहीं दिला सकी, क्योंकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।
7- 2015 में साउथ अफ्रीका की टीम के साथ धर्मशाला में खेले गए रोहित और विराट के बीच 138 रनों की साझेदारी हुई थी। जिसमें विराट ने 43 और हिटमैन ने 106 रनों की पारी खेली थी। हालांकि ये साझेदारी भारत को जीत नहीं दिला सकी और विराट एंड कंपनी को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।
8- 2014 के टी20 विश्व कप में बांग्लादेश के साथ खेले गए मुकाबले में विराट और रोहित के बीच 100 रनों की साझेदारी हुई थी। जहां भारत ने हिटमैन ने 56 और रन मशीन ने 57 रन की पारी खेली थी।
9- 2016 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले गए T20I सीरीज के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा के बीच 78 रनों की साझेदारी हुई थी। जिसमें विराट ने 50 और रोहित ने 52 रन बनाए थे। इसी के साथ भारत ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया था।
10- भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई T20I सीरीज के आखिरी मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने उतरे, जहां दोनों ने मिलकर 94 रनों की साझेदारी की। रोहित ने 64 रन और विराट ने 80* रनों की पारी खेली।