तकरार की बात बकवास, पहले वनडे में कप्तान हिटमैन के साथ लीडर की भूमिका में नजर आए विराट

author-image
Rubin Ahmad
New Update
INn vs wi rohit and virat

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक बार सबका दिल जीत लिया. विराट कोहली का बल्ला भले ही ना चला हो, लेकिन उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मुकाबले में एक बार फिर सबका दिल जीत लिया. भारती टीम के नए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बतौर कप्तान ये पहला मैच था. जिसमें उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में जमकर मदद की.

रोहित शर्मा की कप्तानी में बिंदास दिखे Virat Kohli

INn vs wi rohit and virat

विराट कोहली (Virat Kohli) ने रोहित शर्मा की कप्तानी (Rohit Sharma)में अपना पहला मैच खेला. इससे पहले अटकलों बाजार गर्म था कि विराट कोहली एक घमंडी खिलाड़ी वो रोहित शर्मा के कप्तान बनने से खुश नहीं है. पर ये बातें धरी की धरी रह गईं. रोहित शर्मा की कप्तानी में विराट कोहली का एक बेहतरीन रूप देखने को मिला. जिसमें उन्होंने रोहित की कई मौके पर मदद भी की. जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.

पहले वनडे मैच में विराट और रोहित शर्मा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें दोनों के बीच की करीबी साफ तौर पर नजर आई. तस्वीरों में दिखा कि दोनों के लिए कप्तानी नहीं बल्कि देश को जिताना ही मायने रखता है. दोनों ही खिलाड़ी साथ में फील्ड पर मंत्रणा करते नजर आए और विकेट गिरने पर दोनों साथ में जश्न में मनाते दिखे.

विराट-रोहित की केमिस्ट्री ने फैंस का जीता दिल

publive-image

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के परमानेंट कप्तान बनने के बाद ये टीम इंडिया की पहली जीत है. बता दें कि दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) भले ही कप्तानी छोड़ चुके हों, लेकिन  मैदान पर उनका दबदबा देखने को मिला. कई बार तो विराट रोहित को ही समझाते हुए नजर आए. दोनों ही खिलाड़ी एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते है. दोनों ने भारत के लिए मैच जीताऊ पारियां भी खेली है.

सही मायनों में कहे तो इन दोनों के बिना टीम अधूरी और बिखरी हुई लगती. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों एक बार फिर अपने फैंस का दिल जीत लिया. मैदान पर वही आग, वही जुनून और टीम के लिए सबकुछ झोंकने का विराट कोहली का जज्बा मैदान पर दिखाई दिया. अहमदाबाद में विराट कोहली ने कप्तान रोहित शर्मा की खूब मदद की टीम इंडिया (Team India) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले ही मैच में 6 विकेट से हराकर शानदार शुरुआत की. इसी के साथ टीम अब इस सीरीज में 1-0 से आगे हो गई है.

रिफ्ट सिर्फ खबरों तक रह गई

Virat Kohli

BCCI ने विराट कोहली (Virat Kohli) से कप्तानी छीन कर  रोहित शर्मा को दे दी थी. कप्तानी छीनना इसलिए कहा जा सकता है कि विराट कोहली ने वनडे की कप्तानी करने की इच्छा जाहिर की थी. लेकिन BCCI वनडे और टी20 में एक ही कप्तान बनाना चाहता था. जिसके बाद रोहित शर्मा को वनडे और टी20 की कमान सौंप दी गई.

जिसके बाद से दोनों के बीच दरार की खबरें (Virat-Rohit Rift) सुनने को मिली थी. ये पहली बार नहीं था जब इन दो दिग्गजों के बीच रिफ्ट की खबरों से मीडिया ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, ऐसा कई बार हो चुका है।

लेकिन वेस्टइंडीज के पहले मुकाबले में ऐसा कुछ नहीं देखने को मिला. दोनों खिलाड़ियों ने प्यार और मोहब्बत के साथ मैदान पर एक पॉजिटिव साइन दिया. विराट और रोहित दोनों एक दूसरे से काफी बातचीत करते हुए नजर आए. जो भविष्य के लिए अच्छा है. आगे दोनों खिलाड़ियों को काफी क्रिकेट खेलना हैं.

 अब शतक नहीं दिख रहा दूर

virat kohli batting performance

कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (Virat Kohli) के कंधों से काफी प्रेशर रिलीज  हो गया होगा. विराट कोहली पिछले दो सालों में टेस्ट क्रिकेट में रन नहीं बना पा रहे है. जिसके चलते आलोचकों को उनके उपर छींटाकशी करने का मौका मिल रहा है. विराट कोहली अपने करियर के सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं।

पिछले दो सालों में उनके बल्ले से कोई शतक नहीं निकला है. अपना आखिरी शतक लगाने के बाद उन्होंने 51 मैचों में 2025 रन बनाए हैं, लेकिन कभी शतक नहीं लगा पाए. 54 वनडे में 43 शतक लगाने वाले विराट पिछले दो सालों से इस फॉर्मेट में भी शतकों के लिए जूंझ रहे हैं. उन्होंने वनडे में अपना आखिरी शतक अगस्त 2019 में विंडीज के ही खिलाफ लगाया था. उम्मीद है कि विराट कोहली के बल्ले से जल्द शतकीय पारी देखने को मिलेगी. वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक का सूखा खत्म हो सकता है.

Virat Kohli team india Rohit Sharma IND vs WI 1st ODI 2022