ENG vs IND: सोशल मीडिया पर छाया हुआ है विराट-रोहित का दिल छू लेने वाला वीडियो

Published - 17 Aug 2021, 12:43 PM

Team India

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट मैच में मेहमान टीम ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ अब भारत ने सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है। ये लॉर्ड्स के मैदान पर भारत की तीसरी जीत रही। Virat Kohli के नाम कई बड़े रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं। मगर इन सबके बीच मैच का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें विराट कोहली व रोहित शर्मा एक-दूसरे को गले लगाते नजर आ रहे हैं।

Virat Kohli-Rohit Sharma का वीडियो

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दूसरी पारी के दौरान जब इशांत शर्मा ने जॉनी बेयरस्टो का विकेट लिया। तो भारतीय टीम खुशी से झूम उठी। ये भारत का चौथा विकेट था। मगर ये विकेट आसानी से नहीं आया, बल्कि कप्तान कोहली ने रिव्यू लिया, रिव्यू सही साबित हुआ और बेयरस्टो को पवेलियन लौटना पड़ा।

जैसा की हमेशा ही देखा जाता है कि कप्तान Virat Kohli किसी भी विकेट का जश्न मनाने में कमी नहीं करते, तो वह पूरी टीम के साथ इस विकेट का भी जश्न मनाते दिखे। इस दौरान कोहली और रोहित ने एक दूसरे को गले लगाया। बताते चलें, मैच में भारत ने 51.5 ओवर में इंग्लैंड के पूरे 10 विकेट चटकाए और मैच को अपने नाम कर लिया था।

ट्विटर पर कुछ ऐसी आ रही प्रतिक्रियां

Tagged:

विराट कोहली रोहित शर्मा टीम इंडिया इंग्लैंड बनाम भारत