दुनिया के 2 स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच मनमुटाव की खबरें अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं. लेकिन, इन खबरों से आए दिन दोनों ही खिलाड़ी अपना पल्ला झाड़ते आए हैं और अक्सर मैदान पर ऐसे दृश्य भी देखने को मिल जाते हैं जिससे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. मोहाली टेस्ट के दूसरे दिन तीसरे सेशन के दौरान एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों खिलाड़ियों के बीच तालमेल साफ देखने को मिल रहा है. क्या है विराट कोहली (Virat Kohli) और हिटमैन से जुड़ा ये वीडियो, जानिए हमारी इस रिपोर्ट के जरिए....
100वें टेस्ट में कोहली को दिया गया गार्ड ऑफ ऑनर
दरअसल भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें दोनों के बीच की जुगलबंदी आप स्पष्ट तौर पर देख सकते हैं. मोहाली में जारी सीरीज के पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम जब फील्डिंग करने उतरी, तब पूर्व कप्तान को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard of Honor) दिया गया. यह उनके करियर का 100वां टेस्ट मैच है.
लेकिन, विराट कोहली (Virat Kohli) बिना गार्ड ऑफ ऑनर के ही मैदान पर उतर गए थे. इसके बाद जो हुआ वो कैमरे में कैद हो गया. उस दौरान रोहित शर्मा ने उन्हें दोबारा से फील्ड पर उतरने को कहा. क्योंकि हिटमैन ने पहले से ही ये प्लान बनाया था कि उन्हें खास सम्मान दिया जाएगा.
रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान को खास सम्मान देने का किया था प्लान
वीडियो में रोहित शर्मा के रिएक्शन से ये बात स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही है कि वो पूर्व कप्तान को वापस से मैदान पर आने के लिए कह रहे हैं. उनका साथ ऋषभ पंत भी देते हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके बाद विराट कोहली (Virat Kohli) वही करते हैं जैसा कि रोहित शर्मा का प्लान होता है. अब दोनों के बीच जुगलबंदी को देखते हुए फिर से यही सवाल खड़ा होता है कि आखिर दोनों के बीच मनमुटाव जैसी खबरें कहां से आती हैं.
The '𝗥𝗼𝗵𝗶𝗿𝗮𝘁' bond is always special! 💙#OneFamily #INDvSL @ImRo45 @imVkohli https://t.co/tLhl5VvpRB
— Mumbai Indians (@mipaltan) March 5, 2022
खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच विवाद की अफवाहें फैलाने वालों को जरूर ऐसी वीडियो को भी देखना चाहिए. बात करें मोहाली टेस्ट मुकाबले की तो टीम इंडिया ने पहली पारी में 570 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बनाया है. जिसके जवाब में खेल के दूसरे दिन आखिरी सेशन में बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम ने 4 विकेट खोकर 109 रन बनाए हैं.