क्रिकेट जगत में कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने नाम कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कर ली हैं, जिन्हें तोड़कर आगे बढ़ना काफी मुश्किल माना जाता है. लेकिन कहते हैं कि, कोई भी रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं. हम बात करें भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की तो, आज के समय में वो महान खिलाड़ियों की लिस्ट में गिने जाते हैं, जिन्होंने रनों का अंबार लगाने के साथ ही कई खतरनाक कारनामें भी किए हैं.
विराट कोहली भारतीय टीम के एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीम का राइट हैंड कहा जाए तो गलत नहीं होगा. लेकिन भविष्य में कुछ ऐसे खिलाड़ी देखने को मिल सकते हैं, जो विराट कोहली से दिग्गज खिलाड़ी की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं. आज की इस रिपोर्ट में हम उन्हीं 5 खिलाड़ियों के बारे मुें बात करेंगे, जो आने वाले समय में स्टार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं.
शुभमन गिल
इस लिस्ट में सबसे पहले बात करते हैं, भारतीय टीम के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की, जो आने वाले समय में एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. शुभमन गिल ने साल 2020 के आखिर में ऑस्ट्रेलियाके खिलाफ अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट डेब्यू किया था.
मेलबर्न में उन्होंने पहली पारी में शानदार 45 रन की पारी खेली थी. इसके बाद दूसरे मैच में शुभमन गिल ने नाबाद 35 रन की पारी खेली थी. इसके बाद सिडनी टेस्ट मैच में भी उन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्धशत लगाया था. जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 31 रन बनाए थे.
इस दौरे पर जिस तरह से शुभमन गिल ने 56.67 की औसत से बल्लेबाजी की है. उनके प्रदर्शन के आधार पर कहा जा सकता है कि, यदि शुभमन गिल को टीम में खेलने का मौका मिलता रहा तो आने वाले समय में वो विराट कोहली से बड़े स्टार साबित हो सकते हैं.
पृथ्वी शॉ
महज 21 साल के भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ को भी इस लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. हालांकि इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे बल्लेबाज का पृथ्वी शॉ का बल्ला भले ही शांत है, लेकिन भविष्य में वो एक बेहतरीन खिलाड़ी की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा सकते हैं.
पृथ्वी शॉ अभी उम्र में काफी छोटे हैं. 17 साल की उम्र में उन्होंने अपने करियर का पहला टेस्ट मैच वेस्ट इंडीज के खिलाफ खेला था. उनकी टेस्ट में सबसे बड़ी पारी 134 रन की है. पृथ्वी शॉ का टेस्ट फॉर्मेट में शानदार औसत (42.38) है. हालांकि अभी उन्हें भारतीय टीम में लगातार खेलने का मौका नहीं मिल रहा है.
ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि, यदि पृथ्वी शॉ को लगातार भारतीय टीम की तरफ से खेलमे का मौका मिलता रहा, तो आने वाले वक्त में वह विराट कोहली को पीछे छोड़ एक बड़े स्टार खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. क्योंकि उम्र के पास अभी शॉ के पास अनुभव का भी काफी वक्त है.
ऋषभ पंत
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं भारतीय टीम के धुंआधार बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत की, जिनका बल्ला चलने के बाद रन ही रन उगलता है. हालांकि बीते कुछ महीने से ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए हैं. लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पहुंचे तीसरे टेस्ट मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी करके तहलका मचा दिया है.
दरअसल ऋषभ ने हाल ही में सिडनी टेस्ट मैच की दूसरी पारी में 97 रन की तूफानी पारी खेली थी. इससे पहले भी वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 159 रन की शानदार पारी खेल चुके थे. टेस्ट मैच में ऋषभ पंत की बल्लेबाजी का औसत 40.67 रहा है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि भविष्य में ऋषभ पंत दिग्गज खिलाड़ी बन सकते हैं.
फिलहाल 23 साल के सलामी विकेटकीपर और बाएं हाथ के बल्लेबाज ऋषभ पंत को मौके की जरूर है, यदि भारतीय टीम में उन्हें लगातार इस तरह के चांस मिलते रहे तो, आने वाले समय में वह कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में अपनी जगह बना सकते हैं.
यशस्वी जयसवाल
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर बात करते हैं, साल 2020 में अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में भारतीय टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाने वाले शानदार खिलाड़ी यशस्वी जयसवाल की, जिन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कई बड़े संघर्षों का सामना किया है. यशस्वी जयसवाल की निजी निंदगी काफी दर्दभरी रही है. लेकिन क्रिकेट सपने को साकार करने के लिए उन्होंने हर कठिनाई का सामना किया और आगे बढ़े.
यशस्वी जायसवाल के प्रदर्शन से प्रभावित होने के बाद पहली बार उन्हें साल 2020 के आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 2.40 करोड़ी की नीलामी में खरीदा था. आईपीएल में राजस्थान टीम से 3 मैच खेलते हुए 40 रन बनाए थे. हालांकि अभी तक जयस्वाल ने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेले हैं.
हालांकि यदि 19 साल के खिलाड़ी यशस्वी जायसवाल को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिलता है, तो जाहिर सी बात है कि,आने वाले समय में वो विराट कोहली को पीछे छोड़कर स्टार खिलाड़ी की लिस्ट में जगह बनाव सकते हैं.
रियान पराग
इस लिस्ट में 5वें और आखिरी नंबर पर बात करते हैं रियान पराग की, जिन्हें अभी तक भारतीय टीम की ओर से किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू करने का मौका नहीं मिला है. हालांकि ऑलराउंडर खिलाड़ी रियान पराग आईपीएल का हिस्सा रह चुके हैं.
साल 2019 में रियान पराग ने राजस्थान टीम की तरफ से पहली बार आईपीएल डेब्यू किया था. साल 2020 में रियान पराग ने कुल 12 आईपीएल मैच खेले हैं. जिसमें उनके बल्ले से 12.28 की औसत से 86 रन निकले थे. साल 2019 के आईपीएल में खेलते हुए महज 17 साल की उम्र में रियान पराग ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की थी.
दिल्ली के खिलाफ फिरोजशाह कोटला में खेले गए मैच में कम उम्र में अर्धशतक जड़ने वाले रियान पराग पहले खिलाड़ी बने थे. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यदि वो आने वाले वक्त में भारतीय टीम के लिए खेलते हैं, तो विराट कोहली को पीछे छोड़ आने वाले वक्त में वो भी स्टार खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो सकते हैं.