टी20 विश्व कप में विराट कोहली (Virat Kohli) की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई पारी को भला कौन भूल सकता है. उन्होंने छोटी दीपावली को नाबाद 82 रनों की एतिहासिक पारी खेल कर बड़ा धमाका कर दिया था. उनकी ये पारी किसी करिश्मे से कम नहीं थी. उनके करियर की सबसे सर्वश्रेष्ठ पारी को देखने को बाद कोई भी भावुक हो सकता है. वहीं इस मैच से जुड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल रही है. जिसमें पंत किंग कोहली से मिलकर भावुक हो गए.
ऋषभ पंत Virat Kohli से मिलकर हुए भावुक
भारत और पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को बेहद रोमांचक मुकाबला खेला गया. इस मैच में पाकिस्तान की ने 30 रन पर 4 विकेट लेकर भारत की हालत पटली कर दी थी, लेकिन विराट कोहली ने 82 रनों की करिश्माई पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. उनकी इस पारी के लिए विश्व भर से दिग्गज खिलाड़ी तारीफ कर रहे हैं. इस मैच के दौरान कई भावुक पल लाए.
कोहली की पारी इतनी शानदार थी कि क्रिकेट पंडितों से लेकर हर कोई उनकी तारीफ करने में लगा हुआ है. इसी बीच, सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें विराट कोहली और ऋषभ पंत एक साथ दिखाई दे रहे हैं. तस्वीर के मुताबिक, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) भारत की जीत के बाद कोहली (Virat Kohli) को कसकर गले लगाते हैं. ऋषभ इस दौरान काफी इमोशनल ो जाते हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस तस्वीर को काफी पसंद कर रहे हैं.
Rishabh Pant tightly Hugs Virat Kohli after today's win. Another precious picture.♥️ pic.twitter.com/CgrME6n6ma
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) October 23, 2022
टी20 विश्व कप में दिए बड़ी पारी खेलने के संकेत
एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाने के बाद किंग कोहली का बल्ला जमकर बरस रहा है. उन्होंने टी20 विश्व कप में 82 रनों की शानदार पारी खेलकर बता दिया है कि वो आने वाले मैचों में और आक्रामक तैवर दिखा सकते हैं. 84.27 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत से उनके नाम कुल 927 रन दर्ज हैं.
आईसीसी की ताजा रैंकिंग के अनुसार 35वें स्थान से सीधा टॉप-10 में एंट्री कर ली. अगर वो आने वाले मैचों में कुछ और अच्छी पारिया खेल देते हैं तो पाकिस्तान के कप्तान बाबर को रैंकिंग के मामले पीछे छोड़ सकते हैं.