विराट कोहली ने ढूंढ लिया खराब फॉर्म का हल, विरोधियों को चकमा देने के लिए किया ये नया एक्सपेरीमेंट, देखें VIDEO

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Virat Kohli

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) अपनी फॉर्म हासिल करने के लिए मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं. टीम इंडिया एशिया कप में अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से पहले यूएई में जमकर अभ्यास कर रही है. फैंस की निगाहें अपने चहेते खिलाड़ी विराट कोहली के प्रदर्शन पर हैं. उम्मीद की जा रही है कि कोहली इस टूर्नामेंट में बेहतरीन कमबैक करेंगे. ऐसे में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है. जिसमें किंग कोहली विरोधियों को चकमा देने के लिए नए शॉट का एक्सपेरीमेंट करते नजर आ रहे हैं. उनका ये वीडियो देखने के बाद फैंस राहत की सांस ले सकते हैं.

क्या आपने Virat Kohli का रिवर्स स्वीप देखा?

Virat Kohli

एशिया कप का आगाज आज से होने जा रहा है, लेकिन इस टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा. जिसके लिए टीम इंडिया अपनी तैयारियों में जुट गई है. ऐसे में किंग कोहली कहां पीछे रहने वाले थे. इस दौरान उन्होंने भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान मैदान पर कड़ा अभ्यास किया.

इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से रिवर्स स्वीप शॉर्ट देखने को मिला है. वैसे कोहली कम ही मौके पर इस शॉट का चुनाव करते हैं. उनका पसंदीदा शॉट कवर ड्राइव है. जिसे देखने के बाद फैंस को काफी सुकून मिलता है. प्रैक्टिस सेशन के दौरान कोहली 360 डिग्री बल्लेबाज बन कर एशिया कप में कहर बरपाने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं.

ऐसे में उनके बल्ले से निकला रिवर्स स्वीप फैंस को पसंद आ रहा है. इतना ही नहीं उनका ये शॉट्स देखने के बाद युजवेंद्र चहल भी हैरान रह गए थे. हालांकि इसके बाद विराट ने उन्हें ताली देते हुए अपने शॉर्ट को सेलिब्रेट किया. किंग कोहली के इस नए एक्सपेरीमेंट को देखते हुए ये कहा जा सकता है कि अब उन्हें आउट करना विरोधियों के लिए इतना आसान नहीं होने वाला है.

पाक के खिलाफ गरजेगा किंग कोहली का बल्ला?

Virat Kohli Virat Kohli

पिछले 3 सालों से खराब फॉर्म से जूझ रहे विराट कोहली (Virat Kohli) एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ हर हाल में लय में लौटना चाहेंगे. क्योंकि उनका ये टी20 इंटरनेशनल में 100वां मुकाबला होगा और वो इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए कुछ बड़ा करने की कोशिश कर सकते हैं जैसा कि फैंस उनसे उम्मीद लगाए बैठे हैं.

विराट कोहली (Virat Kohli) ने साल 2019 में अपना आखिरी शतक लगाया था, जिसके बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट में एक भी सेंचुरी नहीं जड़ सके हैं. हालांकि किंग कोहली बड़े मैचों में अपनी बल्लेबाजी से लोहा मनवाने के लिए जाने जाते हैं. इस लिहाज से उम्मीद लगाई जा सकती है कि पाक के खिलाफ विराट का बल्ला जमकर बरसेगा!

Virat Kohli Yuzvendra Chahal IND vs PAK ind vs pak 2022 Asia Cup 2022