भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ने के साथ ही आईपीएल फ्रेंचाईजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की कप्तानी पद से भी इस्तीफा दे दिया. कोहली की कप्तानी में आरसीबी टीम एक भी आईपीएल ट्रॉफी अपने नाम नहीं कर पाई थी. हालाँकि इस दौरान उन्होंने अपनी टीम को 2016 में फाइनल में जरुर पहुंचाया था. लेकिन उन्हें हैदराबाद के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. अब लगभग 6 साल के बाद विराट ने एकबार फिर उस मैच को याद किया है.
फाइनल में हारी थी रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चेलेंजर्स बैंगलोर और सनराईजर्स हैदराबाद (RCB vs SRH) के बीच हुए आईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले में हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाये. जवाब में विराट और गेल (Chris Gayle) की ओप्नेनिंग जोड़ी ने केवल 9 ओवर में 100 रनों के पार पहुंचा दिया था. लेकिन उसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गंवाने के कारण बैंगलौर की टीम लक्ष्य से आठ रन पीछे रह गयी. कोहली की कप्तानी में टीम ने लीग स्टेज के आखिर के चार मैच जीतते हुए प्लेऑफ तक सफर तय किया था.
कोहली को अभी भी है उस मैच में मिली हार का गम
IPL 2016 विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए बतौर बल्लेबाज भी सबसे अच्छा सीजन रहा था. इस सीजन में उन्होंने 16 मैच में 152.03 के बेहतरीन स्ट्राइक रेट की मदद से सबसे ज्यादा 973 रन बनाते हुए ऑरेंज कैप अपने नाम की. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले थे. यह अभी भी आईपीएल के एक सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन है. लेकिन विराट को फाइनल में मिली उस हार का गम अभी भी है. कोहली (Virat Kohli) ने आरसीबी पॉडकास्ट पर बात करते हुए स्वीकार किया कि वो हार अभी भी दर्द देती है। उन्होंने कहा,
फाइनल, मुझे ऐसा लगता है जैसे लिखा गया था कि बैंगलोर में कैसा फाइनल हो सकता है, जब हम उस तरह का सीजन खेलते हैं, और हम 9 ओवर के बाद 100-0 पर खेल रहे थे. आज तक, केएल (KL Rahul) उस गेम का स्क्रीनशॉट लेता है जब भी वो ब्रॉडकास्ट होता है और कहता है कि यह अभी भी दुख देता है. यह एक हद तक चोट पहुंचाता है.
कप्तान के रूप में खिताब नहीं जीतना मुझे निराश करता है
अब विराट कोहली (Virat Kohli) ने कप्तानी छोड़ दी है. ऐसे में बैंगलोर को ऑक्शन के दौरान एक कप्तानी विकल्प के तरफ भी देखने की जरुरत है. ऑक्शन का आयोजन 12 और 13 फरवरी को बैंगलोर में ही होना है. उससे पहले विराट ने 2016 के उस शानदार प्रदर्शन को याद करते हुए कहा,
कप्तान के रूप में खिताब नहीं जीतना मुझे निराश करता है, मैं कहूंगा कि हमारे पास मौके थे, जहां हम करीब आए। हमें इस बात को स्वीकार करना होगा कि हम नहीं जीते हैं क्योंकि हम उतने साहसी नहीं हैं, या हमारी उस समय प्लानिंग अच्छी नहीं थी आप कह सकते हैं कि उम्मीदों के मामले में हमारे खिलाफ मुश्किलें खड़ी थीं, लेकिन आपको उन उम्मीदों से निपटना होगा.