विराट कोहली ने अपने डैडी हंड्रेट के पीछे का खोला राज, अनुष्का नहीं बल्कि इसे बताया प्रेरणा स्त्रोत

Published - 17 Oct 2019, 11:29 AM

खिलाड़ी

भारत बनाम साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले गए पहले मैच में मेजबान भारत ने 203 रनों से जीत दर्ज की। इसके बाद दूसरे मैच में भी टॉस जीतकर कप्तान कोहली ने बैटिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने 601 रन पर पारी घोषित की। जिसमें विराट ने दोहरा शतक और मयंक अग्रवाल ने शतकीय पारी खेली।

विराट कोहली ने बताया डैडी शतक के पीछे का राज

भारतीय कप्तान विराट कोहली का टेस्ट करियर हमेशा से ही शानदार रहा है लेकिन जबसे उन्होंने कप्तानी संभाली है फिर तो पीछे मुड़कर देखा ही नहीं। लगातार टीम को जीत दिलाते हुए विराट भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल टेस्ट कप्तान बन गए हैं। साउथ अफ्रीका के दूसरे दिन के अंत के बाद विराट ने नाबाद 254 रन पर पारी घोषित कर दी। इसके बाद विराट ने ‘bcci.tv’ से बात करते हुए कहा,

“बहुत अच्छा लगता है। अपने करियर में अच्छी तरह आगे बढ़ना अच्छी बात है और खासकर जब आपके बल्ले से दोहरा शतक निकले तो उसकी खुशी अधिक होती है।

मैंने अपने करियर में शुरुआत में बड़े स्कोर हासिल करने के लिए संघर्ष किया, लेकिन फिर जैसे ही मैं कप्तान बना … असल में जब आप कप्तान बनते हो तो हमेशा, बस हर समय टीम के बारे में सोचते हैं और आप अपने खेल के बारे में नहीं सोच सकते।

उस प्रक्रिया में, आप जितना सोच सकते हैं उससे कहीं अधिक बल्लेबाजी करते हैं और यह लंबे समय से मानसिकता है। बहुत खुशी थी कि यह हमारे लिए फिर से एक प्रभावशाली दिन था और हम टॉप पोजीशन पर हैं इसलिए मैं बहुत खुश हूं।“

चुनौतीपूर्ण होता है लगातार खेलना

पहले दिन में विराट कोहली 63 रन पर नाबाद रहते हुए दूसरे उन्होंने पारी का आगाज भी किया और उसे अंजाम तक भी पहुंचाया। ऐसे में थकान महसूस होना जायज है इसपर कोहली ने कहा,

“गर्म और नम परिस्थितियों में या परीक्षण की स्थिति में भी, आपको बस टीम के बारे में सोचना होगा और आपके पास अपनी तुलना में तीन-चार घंटे अधिक बल्लेबाजी करना होगा।

फिर जडेजा बल्लेबाजी करने आए इसलिए आपको जड्डू के साथ तेजी से दौड़ना होगा। यह शारीरिक और मानसिक रूप से चुनौतीपूर्ण था, लेकिन जो आप एक अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में तैयार करते हैं।”

विराट ने 50वें टेस्ट मैच में तोड़े तमाम रिकॉर्ड्स

बतौर भारतीय कप्तान विराट कोहली 50वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में विराट ने अपने क्रिकेट करियर का सातवां दोहरा शतक लगाया। यह जानकर आपको हैरानी होगी कि यह सभी शतक बतौर कप्तान ही आए हैं। इसी के साथ उन्होंने अपने 7000 टेस्ट रन भी पूरे कर लिए हैं।

आपको बता दें, सातवें दोहरा शतक लगाने के साथ-साथ विराट ने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग के 6-6 शतकों से आगे बढ़ते हुए इन दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है।

यहां देखिए विराट का पूरा वीडियो

Tagged:

विराट कोहली भारत बनाम साउथ अफ्रीका रविन्द्र जडेजा अजिंक्य राहाणे