भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया कौन सा दोहरा शतक है उनके लिए खास

Published - 14 Oct 2019, 02:10 AM

खिलाड़ी

विश्व क्रिकेट के रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दुसरे टेस्ट मैच में बहुत ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक और दोहरा शतक लगा दिया. जिसके साथ ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गये. अब विराट कोहली ने अपना पसंदीदा दोहरा शतक बताया है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने बताया अपना पसंदीदा दोहरा शतक

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में लगाए गये दोहरे शतक के बाद विराट कोहली ने बीसीसीआई टीवी को एक इन्टरव्यू देते हुए कहा कि

" जाहिर तौर पर सभी दोहरे शतक अच्छे लगते हैं लेकिन मुझे लगता है कि अगर आप मुझसे पूछें कि कौन से सबसे शानदार है तो मैं शीर्ष दो में एंटीगुआ और मुंबई में जो कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए थे यह शतक मेरे पसंदीदा है, यह दोनों मेरे लिए अधिक विशेष हैं क्योंकि दोनों परिस्तिथियाँ बहुत कठिन थी."

अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली ने नाबाद 254 रन बनाये. जिसके बाद उन्होंने अपने तीसरे शतक के बारें में ना सोचकर टीम के लिए सोचा था.

पुणे टेस्ट अब पूरी तरह भारतीय टीम के हाथों में

भारतीय टीम

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने मयंक अग्रवाल के शतक, पुजारा, अजिंक्य और जडेजा के अर्द्धशतक और कप्तान विराट कोहली के दोहरे शतक के दम पर 5 विकेट गँवा कर 601 रन बनाये और पारी घोषित की.

जिसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम की बल्लेबाजी आई. भारतीय टीम के तेज गेंदबाजो ने बहुत अच्छा प्रदर्शन करते हुए अफ्रीका के बल्लेबाजो को खूब परेशान किया. अपनी पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अब तक 8 विकेट गँवा कर 162 रन बनाये. अभी भी वो 439 रन पीछे हैं.

जीत के तरफ बढ़ रही है विराट कोहली की टीम

पुणे टेस्ट में आज तीसरे दिन का खेल खेला जा रहा है. जहाँ तक मैच पूरी तरह भारत के कब्जे में नजर आ रहा है.यदि दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अपनी पहली पारी में 100 और भी बना दिए तो उसके बाद भी उनके ऊपर 339 रनों ली लीड होगी, जिसे उतार कर भारतीय टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर देना असंभव होगा.

Tagged:

विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम